Friday, October 18, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बाल श्रम,भिक्षावृत्ति,बाल विवाह रोकथाम हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई संपन्न मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठक कराने के दिए निर्देश 

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर। आज मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बाल श्रम,भिक्षावृत्ति,बाल विवाह रोकथाम हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई जिसमें श्रम विभाग,महिला कल्याणशिक्षा चिकित्सा समाज कल्याण बाल विकास पंचायती राज बाल कल्याण समिति चाइल्ड हेल्पलाइन तथा सभी संस्थाओं द्वारा प्रतिभा किया गया सहायक श्रम आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि जून 2024 में 35 निरीक्षण किए गए तथा चार बाल श्रमिक पकड़े गए जिन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी किशोर का संबंधित जिले के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए तथा उसका निरंतर फ़ॉलो अप करने हेतु भी निर्देशित किया गया शिक्षा विभाग को समस्त इंटर स्कूल में चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम माध्यम से 1098, गुड टच बैड टच आदि पर गोष्टी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया जिला प्रोवेशन अधिकारी को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ दी प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठक कराने के निर्देश दिए।

चाइल्ड हेल्पलाइन के समक्ष कुल 8 केस लंबित थे जिसके त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी को समस्त ग्राम स्तरीय समितियों मैं बाल संरक्षण बाल विवाह के विषय पर आवश्यक चर्चा करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी विभागों को अपने फील्ड कर्मचारियों के माध्यम से बाल श्रम,बाल विवाह के विषय पर जागरूकता की जाए बाल कल्याण समिति के यदि कोई गंभीर प्रकरण जैसे बाल विवाह आदि संज्ञान में आते हैं वह इसकी सूचना उत्तराधिकारियों को प्रेषित करने के साथ-साथ समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया जाए सभी विभागों को आपसे समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के सर्वोत्तम हित हेतु कार्य करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा,जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी,जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध,सहायक श्रम आयुक्त अरविंद सैनी,जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योम जैन,अध्यक्ष बाल कल्याण समिति प्रेमलता सिंह, सदस्य बाल कल्याण समिति पुष्पा पाणु,विवेक तगड़ा,अजय जोशी,आई0 एस0 डी0 से अमित श्रीवास्तव,चाँदनी समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन आदि उपस्थित थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button