ऊधम सिंह नगर

रुद्रपुर विधानसभा भगवानपुर क्षेत्र में जहां जनप्रतिनिधि पहुंचने में सोच रहे हैं वहां मजदूर नेता सुब्रत विश्वास पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे हैं 

सौरभ गंगवार 
रुद्रपुर विधानसभा के भगवानपुर क्षेत्र में विगत कुछ दिनों पहले प्रशासन द्वारा भगवानपुर में रोड किनारे बसे 48 परिवारों के घरों पर सरकारी पीला पंजा चला जहां गांव वालों ने विधायक शिव अरोड़ा के पास फरियाद लगाई परंतु विधायक शिव अरोड़ा भी उनके घर नहीं बचा पाए महिलाओं के संग मारपीट धक्का मुक्की को मजदूर नेता सुब्रत कुमार विश्वास ने मोर्चा खोल और उचित कार्रवाई करने की मांग की शासन प्रशासन भगवानपुर में रह रहे पीड़ित लोगों की हाल-चाल तक नहीं पूछ रहे वहीं पिछले तीन दिनों से लगातार मजदूर नेता सुब्रत विश्वास पहुंचकर उनका हर संभव सहयोग कर रहे हैं खाने पीने से लेकर विभिन्न वस्तु उन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है इस कार्य में उनका सहयोग अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच और श्रमिक संयुक्त मोर्चा संगठन के लोग भी कर रहे हैं। सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा रुद्रपुर के विधायक जल्द से जल्द उनके पुनर्वासन की व्यवस्था करें और शासन प्रशासन इन पीड़ित परिवारों का सहयोग करें अन्यथा जल्द ही आंदोलन किया जाएगा और इन पीड़ित परिवारों के लिए धरना दिया जाएगा।
की बाबा भीमराव अंबेडकर ने इन दलित आदिवासी कुछ परिवारों के लिए संविधान बनाया है मगर सरकार कुछ पूंजी पति के इशारों पर संविधान को कुचल के दलित आदिवासी परिवारों को उजाड़ रही है 1973 सरकार द्वारा ही बसाए हुए परिवारों और इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत इनको घर भी मुहिया कराया गया आज भाजपा सरकार उनके घर को तोड़ने से रोकने का प्रयास तक नहीं कर रही पीड़ित परिवार को सहयोग पहुंचने में अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच संस्थापक सुब्रत कुमार विश्वास, इंकलाबी मजदूर केंद्र दिनेश भट्ट लोग है।।
error: Content is protected !!
Call Now Button