ऊधम सिंह नगर

महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम और वन कैडेट वन ट्री वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

सौरभ गंगवार 
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में आज  हरेला के अवसर पर एनसीसी और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में एक वृक्षारोपण अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देना था।
महाविद्यालय के प्राचार्य डी.सी. पंत ने उद्घाटन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण से न केवल हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य भी सुनिश्चित होगा।”
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी अपर्णा सिंह ने कहा, “एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स ने मिलकर इस अभियान में हिस्सा लिया है। यह देखकर गर्व होता है कि युवा पीढ़ी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ रही है और उसे निभाने के लिए तत्पर है।”
एनएसएस अधिकारी राजेश सिंह ने भी अपने वक्तव्य में कहा, “वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। हर एक वृक्ष जो आज लगाया जा रहा है, वह आने वाले समय में हमारी धरती को हरा-भरा और स्वच्छ बनाएगा। हम सभी को मिलकर इस प्रकार के अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।”
इस अभियान के दौरान महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगाए गए। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर पौधों की देखभाल करने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में  डॉक्टर नरेश कुमार , प्रो. रेनू. प्रो पूनम , एस यूओ अभिषेक कुमार, मानसी जोशी, हिमांशु, दिव्यांशु तनिष्का, रेनू आदि मौजूद थे।।
error: Content is protected !!
Call Now Button