Saturday, October 19, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

बैंक लोन न चुकाना पड़ा भारी, बंधक संपत्ति भी बेची,बैंक ने कराई छः के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। किच्छा केनरा बैंक की किच्छा शाखा से लिए लोन की एवज में बंधक रखी संपत्ति को बेच कर बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव प्रकाश की ओर से छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

केनरा बैंक के अधिवक्ता गुरबाज सिंह ने

बताया कि कय्यूम पुत्र छोटे अहमद निवासी मकान नं0-288 जनता स्कूल वार्ड न०-8 किच्छा थाना किच्छा जिला उधमसिंह नगर एवं महबूब अहमद पुत्र श्री नसीर अहमद निवासी ग्राम सिरौली कलां तहसील किच्छा जिला उधमसिंह नगर द्वारा केनरा बैंक किच्छा से 15 लाख रुपए का हाउसिंग लोन लिया था जिसमें रवि शर्मा पुत्र गुरूदेव शर्मा निवासी बण्डिया किच्छा गारंटर थे इस ऋण की एवज में सिरौलीकला किच्छा स्थित आवासीय मकान बैंक के पास बन्धक रखा गया इन लोगों द्वारा बैंक लोन की अदायगी से बचने और धोखाधड़ी की नीयत से बैंक के पक्ष में बंधक इस संपत्ति को मौहम्मद असगर निवासी ग्राम जाम सावंत जानूवी बहेड़ी जिला बरेली,मौहम्मद हसमत निवासी ग्राम सिरौलीकला किच्छा जिला उधमसिंह नगर एवं धर्मेन्द्र कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी बण्डिया थाना किच्छा जिला उधमसिंह नगर के साथ मिलकर सुनियोजित षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी से प्रार्थी बैंक के पास त्रऋण की एवज में बन्धक रखी गयी उक्त सम्पत्ति को विक्रय कर दिया गया है जिससे बैंक अपना पैसा वसूल न सके।

उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश पर थाना किच्छा में कय्यूम,महबूब अहमद,रवि शर्मा,मौहम्मद असगर,मौहम्मद हसमत,धर्मेन्द्र कुमार छः लोगों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी में एफआईआर दर्ज की गई।।

error: Content is protected !!
Call Now Button