Saturday, July 5, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगरराजनीति

विधायक शिव अरोरा के नगर आयुक्त से कि वार्ता गाँधी पार्क के चारो ओर भूमिगत पार्किंग का टेंडर होगा निरस्त विधायक बोले वेंडिंग जॉन मे जल्द होंगी हटाएं गये लोहिया समोसा मार्किट के व्यापारीयों के पुनर्वास की व्यवस्था

सौरभ गंगवार 

रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने आपने कार्यालय गाँधी पार्क के विषय संबधित प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखी विधायक शिव अरोरा बोले जी – 20 दौरान एनएच की जद मे आये व्यापारियो को हटाए जाने के बाद गाँधी पार्क के दीवार से लगे हिस्से पर समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली नगर निगम द्वारा गाँधी पार्क के चारो ओर भूमिगत पार्किंग का टेंडर निकाला गया जिस पर विधायक शिव अरोरा से उस समय उजाड़े गये व्यापारियो ने मुलाक़ात की ओर गाँधी पार्क के चारो ओर भूमिगत पार्किंग का विरोध प्रकट कर विषय रखा व साथ हीं आपने पुनर्वास की बात कही तो वही विधायक शिव अरोरा ने पत्रकार वार्ता के दौरान के दौरान व्यापारियों के बीच मे हीं उनकी इस माग को सही माना ओर मौके पर हीं टेंडर सम्बंधित विषय पर दूरभाष पर नगर आयुक्त के चार्ज पर कार्यरत शिप्रा जोशी से वार्ता कर गाँधी पार्क के चारो ओर भूमिगत पार्किंग के टेंडर को निरस्त करने की बात कही तो नगर आयुक्त ने विधायक शिव अरोरा के निर्देश अनुसार उक्त टेंडर को निरस्त करने की प्रकिया को प्रारम्भ करने की बात कहीं ओर बताया की समाचार पत्र के माध्यम से टेंडर निरस्तीकरण संबधित प्रकशित कर दिया जायेगा।

वही विधायक शिव अरोरा बोले यह बिलकुल व्यवहारिक नहीं है की उसके चारों ओर भूमिगत पार्किंग बनाई जाए यह व्यापारियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है,हमने नगर आयुक्त से वार्ता का टेंडर को निरस्त करने हेतु निर्देशित कर दिया जल्द जल्द समाचार पत्र के माध्यम से ओके टेंडर का निरस्तीकरण हो जाएगा।

वही विधायक शिव अरोरा ने बताया की जी – 20 के दौरान हटाएंगे गये राममनोहर लोहिया मार्किट,समोसा मार्किट के व्यापरियो के पुनर्वास हेतु वैडिग जॉन जो नगर निगम के सामने बन रहा है उसमे उनको बसाये जाने को लेकर नगर आयुक्त को कहा अगले 60 दिन मे उनके पुनर्वास करने की व्यवस्था वह अगले 10 दिन में अलॉटमेंट प्रकिया प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया विधायक बोले 150 से अधिक व्यापरियो उस समय हटाएंगे गये थे उनको समय सीमा के अंदर वह पुनर्वास प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी ऐसा नगर निगम द्वारा आश्वस्त किया गया है। विधायक बोले क्यों ऐसा देव जनहित व जनता के भावनाओं के अनुरूप उसी के चलते उन्होंने पार्किंग टेंडर निरस्त करने के निर्देश दे दिए गये है,साथी उजाड़े गये व्यापारियों का पुनर्वास जल्द से जल्द हो इसके लिए भी नगर निगम को निर्देशित किया।।

error: Content is protected !!
Call Now Button