Thursday, May 16, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

हाईस्कूल में शुभम ने और इंटर में सोनाली ने किया जिला टॉप प्रदेश की टॉप 10 वरीयता सूची में जिले के चार बच्चों ने बनाया स्थान टॉप 25 में हाईस्कूल और इंटर से 37-37 बच्चे शामि

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा में पीपीएसवीएमआईसी नानकमत्ता के शुभम उपाध्याय ने जिला टॉप किया है। शुभम ने 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ 6 वीं रैंक पाई है। कविता मॉडर्न पीएचडी स्कूल काशीपुर की निधि रावत को 97.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज की नेहा शर्मा को 97.40 अंकों के साथ 11 वीं रैंक प्राप्त हुई है।

इंरमीडिएट की परीक्षा में जिले के तीन मेधावी छात्राओं ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। तुलाराम राजाराम एसवीएमआईसी काशीपुर की सोनाली यादव को 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ 5 वीं रैंक मिली है। वहीं सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज रुद्रपुर की साक्षी को 95.20 अंकों के साथ 7 वीं रैंक मिली है। श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज रुद्रपुर की सुमनजीत कौर की 8 वीं रैंक आई है। उन्होंने 95 प्रतिशत अंक पाये हैं। वहीं पिछले सत्र में हाईस्कूल और इंटर से एक-एक विद्यार्थी टॉप टेन में शामिल हो पाया था।

इस बार जिले का परीक्षा परिणाम विगत सत्र के मुकाबले बेहतर रहा है। सत्र 2022-23 में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 85.17 प्रतिशत और इंटर का 80.98 प्रतिशत रहा है। जबकि इस वर्ष हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 91.4 फीसदी और इंटर का 80.57 फीसदी रहा है। हालांकि 12 वीं के परीक्षा परिणाम में इस बार कमी आई है। प्रदेश की टॉप 25 वरीयता सूची में जिले से हाईस्कूल और इंटर में 37-37 बच्चों ने स्थान प्राप्त किया है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button