Saturday, July 27, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

डीएम एसएसपी के दिशा निर्देशन में शांतिपूर्वक निपटा चुनाव सख्ती का असर, नहीं बंटी शराब, माहौल खराब करने वालों पर भी रहीं पैनी नजर चुनाव के दौरान नहीं हुई कोई अप्रिय घटना

सौरभ गंगवार 

रूद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी उदय राज सिंह और एसएसपी मंजूनाथ टिसी के दिशा निर्देशन में लोकसभा चुनाव जिले में शांतिपूर्वक संम्पन्न हुआ प्रशासन की सख्ती का असर इस बार साफ दिखाई दिया न तो प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को शराब बांट पाये और न ही माहौल खराब करने वाले लोग चुनाव में अपने मंसूबों में कामयाब हो पाये।

लोकसभा चुनाव के लिए उधम सिंह नगर की 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव इस बार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ कहीं से भी कोई बड़ा विवाद और अप्रिय घटना सामने नहीं आयी वैसे जिले में हर चुनाव के दौरान कुछ न कुछ विवाद होना आम बात है। इस बार लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने क लिए जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये थे जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह एवं एसएसपी मंजूनाथ टिसी चुनाव की तैयारियों को दुरूस्त करने के लिए दो माह पहले से ही तैयारियों में जुट गये थे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ भी सामंजस्य बनाने के लिए कई दौर की बैठकें हुई चुनाव के दौरान सीमाओं पर खासी चौकसी बरती गयी आम तौर पर चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का दौर कई दिन पहले ही शुरू हो जाता है। इस बार पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करके माफियाओं के मंसूबों को नाकाम कर दिया चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कई संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती गयी थी यह पहला चुनाव था जिसमें शराब परोसकर मतदाताओं को लुभाने का दौर नहीं चल पाया मतदान से एक दिन पहले प्रत्याशी के समर्थक बड़े पैमाने पर शराब बांटते थे लेकिन इस बार ऐसा नजारा कहीं भी देखने को नहीं मिला प्रत्याशियों के प्रचार पर भी जिला प्रशासन ने पैनी नजर रखी जिसके चलते प्रचार शांतिपूर्वक चला सख्ती के चलते प्रचार के दौरान माहौल खराब करने की कोशिशें भी नाकाम हो गयी।

पूरे चुनाव के दौरान जिलाधिकारी उदय राज सिंह हर व्यवस्था की मॉनीटरिंग खुद करते नजर आ रहे थे, उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी थी कि चुनाव के दौरान किसी भी लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा जिसके चलते अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ अपनी अपनी जिम्मेवारियों को निभाते हुए नजर आये जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी जिलाधिकारी के निर्देशन में इस बार बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया स्कूल कालेजों से लेकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की बस्तियों में भी जनजागरूकता अभियान चलाये गये नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैलियों के साथ ही कई माध्यमों से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया इस अभियान में हजारों लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गयी हालाकि मतदान का प्रतिशत अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा लेकिन अगर जिला प्रशासन ने बड़े स्तर पर जनजागरूकता अभियान नहीं चलाया होता तो शायद मतदान का प्रतिशत 50 प्रतिशत भी पहुंचना संभव नहीं था।

एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान बखूबी संभाली दिन हो या रात एसएसपी पूरी तत्परता से सुरक्षा इंतजामों को परखते रहे कई बार तो देर रात में भी उन्होंने चैक पोस्टों पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा जिसके चलते पूरे चुनाव के दौरान पुलिस महकमा और ड्यूटी पर लगाये गई पैरा मिलट्री फोर्स अलर्ट नजर आयी कुल मिलाकर जिले में यह पहला चुनाव है जो बिना किसी विवाद के संपन्न हुआ मतदान से पहले और मतदान के दिन भी कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आयी मतदान से पहले जिले के नानकमत्ता में हुई डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद चुनाव में माहौल खराब होने की आशंकायें व्यक्त की जा रही थी लेकिन जिलाधिकारी उदय राज सिंह और एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने सूझ-बूझ से इस मामले को शांत कर दिया एसएसएसपी के मार्ग दर्शन में इस हत्याकाण्ड से काफी हद तक पुलिस पर्दा उठा चुकी है,कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, समय पर इस प्रकरण में गिरफ्तारियां नहीं होती तो जिले में बड़ा बवाल हो सकता था।

बहरहाल चुनाव शांतिपूर्वक निपटने के बाद अब जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। जिलाधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टिसी, सीडीओ ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी को बधाई दी है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button