ऊधम सिंह नगर

मोदी को मंच से मांगनी पड़ी माफी

सौरभ गंगवार

रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजय शंखनाद रैली के दौरान हजारों की भीड़ को तपती धूप में खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ा अव्यवस्थाओं के चलते मोदी के भाषण के बीच में से ही तमाम लोग मोदी मैदान से खिसने लगे जिसके चलते प्रधानमंत्री मोदी को मंच से ही माफी मांगनी पड़ी।

प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारियां पिछले तीन दिनों से दिन रात चल रही थी मुख्यमंत्री खुद दो बार तैयारियों का जायजा ले चुके थे इसके अलावा कैबिनेट मंत्री सोरभ बहुगुणा भी दो बार तैयारियों का जायजा ले चुके थे इसके बावजूद तैयारियों में कमी रह गयी रैली के लिए भीड़ के हिसाब से बैठने की व्यवस्था नहीं हो पायी जिसके चलते लोगों को तपती धूप में खड़े रहने के लिए मजबूर होना पड़ा यही नहीं लोग पेयजल के लिए सभा स्थल पर भटकते नजर आये दूर दराज से आ रहे लोगों को पार्किंग के लिए भी इधर उधर भटकने को मजबूर होना पड़ा अव्यस्थाओं के चलते कई लोग पीएम मोदी के भाषण के बीच से ही सभा स्थल छोड़कर जाने लगे। मंच पर जब प्रधानमंत्री मोदी भाषण दे रहे थे तब बड़ी संख्या में लोगों को तपती धूप में खड़ा देखकर उन्हें माफी मांगनी पड़ी पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत में ही कहा कि वह व्यवस्थाओं में कमी के लिए माफी मांगते हैं।।

error: Content is protected !!
Call Now Button