Monday, December 1, 2025
ऊधम सिंह नगर

जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने बगवाड़ा मण्डी पहुँचकर प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण  जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत एएसपी मनोज कत्याल को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश 

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने बगवाड़ा मण्डी पहुँचकर प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया उन्होंने निरीक्षण के दौरान जीएम मण्डी को निर्देश दिये कि मण्डी के सभी व्यापारियों को समय से नोटिस जारी करें ताकि निर्धारित समय से बिना किसी परेशानी के वे अपने कार्यों को मैनेज कर लें जिससे उनको किसी तरह की कोई परेशानी न हो उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम तथा वीवीपेट को धूप, गर्मी, सीलन व चूहों से बचाने के पुख्ता इंतजाम किए जाए उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम व मण्डी परिसर में सीसीटीवी कैमरे आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में लगाना सुनिश्चित करें उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि विधानसभावार पोलिंग पार्टियों के लिए व्यवस्थाएं पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए कि पूरे प्लान की पुनः जाँच कर सभी आवश्यक कार्य को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि फायर, लाइटिंग, पानी, स्वास्थ्य, आदि सभी सुविधाएं दुरुस्त रखें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए उन्होंने कहा कि महिला, पुरूष एवं दिव्यांगजनों के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें उन्होंने कहा क्राउड मैनेजमेंट, बेरिकेडिंग एवं पत्रकारों के लिए बेहतर व्यवस्था करना सुनिश्चित की जाय उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए कि पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान की व्यवस्था करें।

जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत एएसपी मनोज कत्याल को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों की पार्किंग तथा कार्मिकों के खान-पान के सम्बन्ध में भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, एएसपी मनोज कत्याल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, अभय प्रताप सिंह, गौरव चटवाल, जीएम मण्डी निर्मला बिष्ट, सीओ निहारिका तोमर, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, एसएनए शिप्रा, अधिशासी अभियंता लोनिवि पीसी पन्त, अधिशासी अभियंता जल संस्थान तरुण शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button