Monday, December 1, 2025
ऊधम सिंह नगर

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने के दिये निर्देश 

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि गत वर्ष का बोर्ड परीक्षाफल संतोषजनक नहीं था इसलिए शिक्षा की गुणवत्ता अति आवश्यक हैं, इसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने अपने विकास खण्डों के लिए उत्तरदायी होगें।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए समय अवधि में पूर्ण करना सुनिशिचित करें उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो कार्य प्रारंभ्भ नहीं हुए है उन्हे तत्काल प्रारभ्भ किया जाए नही तो जिम्मेदारी तय की जाएगी उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बाउण्ड्री वाल,सोलर लाइट,वाटर हारवेस्टिग की व्यव्स्था मनरेगा से कराये जाने हेतु सूची उपल्बध कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी के0एस0 रावत,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरेन्द्र मिश्रा,कार्यदायी संस्थाओं के अभियन्ता अदि मौजूद थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button