विधायक और डीएम के प्रयास लाये रंग दशकों बाद नजूल भूमि पर मालिकाना हक की सौगात
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी अगर ठान लें तो बड़ी से बड़ी समस्या का भी आसान हो सकती है। रूद्रपुर में नजूल भूमि पर मालिकाना हक के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ विधायक शिव अरोरा और ईमानदार व अनुभवी जिलाधिकारी उदय राज सिंह के प्रयासों से हजारों गरीब परिवारों को नजूल भूमि पर मालिकाना हक मिलने जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी गरीबों को यह सौगात देने के लिए बुधवार को रूद्रपुर पहुंच रहे हैं।
नजूल भूमि पर मालिकाना हक की मांग दशकों पुरानी है। इस समस्या के समाधान के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी गयी पिछली कई सरकारों ने नजूल भूमि के मुद्दे पर सिर्फ वायदे ही किये लेकिन धरातल पर कोई भी असर नहीं हुआ पूर्व सरकार ने जो नीति बनाई थी उसमें खामियां होने के चलते हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी बाद में धामी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया विधायक बनने के बाद से ही शिव अरोरा नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाने के लिए जी जान से जुटे हुए थे उनके प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नजूल नीति के सरलीकरण का आदेश दिया जिसके बाद 50 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों पर निःशुल्क मालिकाना हक देने का निर्णय लिया गया सरकार द्वारा नजूल नीति का सरलीकरण करने के बाद नजूल नीति पर बसे गरीब परिवारों का चिन्हीकरण और उनकी पत्रावलियां तैयार करना चुनौती से कम नहीं था।
विधायक शिव अरोरा और जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने इस चुनौती को स्वीकार किया और लोगों के घरों तक पहुंचकर पत्रावलियां तैयार कराई जिलाधिकारी उदय राज सिंह इस मामले को लेकर खासे गंभीर थे उन्होंने नजूल भूमि पर मालिकाना हक की पत्रावलियां बनाने के काम की खुद मानीटरिंग की उनके दिशा निर्देशन में अधिकारियों ने दिन रात काम करके चार हजार से अधिक फाईलें तैयार कर ली जिलाधिकारी की मेहनत का फल अब लोगों को बुधवार को मिलने जा रहा है। हजारों परिवारों की दशकों पुरानी आस अब पूरी होने जा रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गरीब परिवारों को पट्टे वितरित करने के लिए बुधवार को गांधी पार्क पहुंच रहे हैं। यहां आयोजित कार्यक्रम में पात्र परिवारों को मालिकाना हक की सौगात दी जायेगी जिससे लोगों में खुशी की लहर है। लोग दशकों से मालिकाना हक की आस में थे जिस काम को पिछले दो मेयर और दो बार के विधायक नहीं कर पाये उसे आखिरकार मौजूदा विधायक शिव अरोरा और ईमानदार जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कर दिखाया है।।