Monday, July 7, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

व्यापारियों के एक एक वोट की कीमत चुकाई जायेगी। हरीश अरोरा

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। व्यापार मण्डल चुनाव में महामंत्री पद के उम्मीदवार हरीश अरोरा ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने बाजार में अपने समर्थकों के साथ व्यापारियों से संपर्क कर 4 फरवरी को होने वाले मतदान में अपने पक्ष में मतदान की अपील की प्रचार अभियान के दौरान हरीश अरोरा को व्यापारियों ने अपना भरपूर समर्थन देने का वायदा किया।

इस दौरान हरीश अरोरा ने कहा कि व्यापारियों के एक एक वोट की कीमत चुकाई जायेगी उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधन प्राथमिकता से कराया जायेगा। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देंगे श्री अरोरा ने कहा कि चुनाव में उन्हें व्यापारियों को भारी समर्थन और प्यार मिल रहा है। जिससे उनकी जीत सुनिश्चित है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button