भाजपा नेता विकास शर्मा के हस्तक्षेप से निपटा छठ पूजा को लेकर चल रहा विवाद डीएम,एसएसपी और एसडीएम से वार्ता कर सुलझाया मामला
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। ग्राम कीरतपुर में छठ पूजा की अनुमति को लेकर दो पक्षों में चला आ रहा विवाद आखिरकार भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के हस्तक्षेप से सुलझ गया विकास शर्मा ने मामले को लेकर डीएम, एसएसपी और एसडीएम से वार्ता की जिसके बाद प्रशासन ने मामले का पटाक्षेप कर दिया।
बता दें ग्राम कीरतपुर में सोसाइटी में रहने वाले लोगों के बीच छठ पूजा के कार्यक्रम को लेकर आपसी विवाद हो गया था जिसके चलते छठ पूजा के कार्यक्रम के लिए अनुमति प्रशासन ने निरस्त कर दी थी अनुमति निरस्त होने के चलते तमाम ग्रामीण कलेक्टेªट में धरने पर बैठ गये पूर्वाचंल समाज के लोग प्रशासन ने अनुमति देने की मांग कर रहे थे मामले की सूचना मिलने पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की बात सुनने के बाद जिला अधिकारी उदय राज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजु नाथ टी सी एवं उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट से मामले को लेकर वार्ता की विकास शर्मा के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन ने इस वर्ष गायत्री पार्क में ही वहां रहने वाले आठ परिवारों को छठ पूजा मनाने की अनुमति दी और अगले वर्ष नया स्थान चिन्हित कर पूजा कराने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद विवाद का पटाक्षेप हो गया।
इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी भी प्रकार के हिंदुओं के त्योहारों को रोका नहीं जाएगा सभी त्योहारों का मान सम्मान के साथ मनाये जाएंगे उन्होंने कहा कि तराई कौमी गुलदस्ता है यहां सबको अपना त्यौहार मनाने की आजादी है।
इस दौरान पूर्व बाजपुर विधानसभा प्रत्याशी राजेश कुमार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, भाजपा नेता हिमांशु शुक्ला, ग्राम प्रधान मंदीप वर्मा, समाजसेवी राजेश पासवान, आशीष यादव, ओसियन यादव, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा अकबर अली, अंकुर चौधरी, सुरेश सिंह, सुरेंदर सिंह, बंटी धामा, सोनू कोली, एडवोकेट प्रवीर यादव, विनोद धामा, राकेश चौधरी, डॉ सरवन गुप्ता, आरके यादव, हरीश कुमार, पवन विश्वकर्मा, ओमप्रकाश पाल, जय राम चौधरी आदि उपस्थित रहे।।