ऊधम सिंह नगर

सेना दिवस के अवसर पर खटीमा में कार्यक्रम आयोजित

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

आज सेना दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सचिव योगेंद्र कुमार सागर और पूर्व सैनिक कल्याण संगठन खटीमा ने संयुक्त रूप से खटीमा में सेना दिवस मनाया। इस अवसर पर सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अमरज्योति प्रज्ज्वलित की।

कार्यक्रम में हुए सम्मान

– सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने वीर नारियों को सम्मान चिन्ह और कंबल भेंट कर सम्मानित किया।
– नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के बारे में जानकारी दी गई।
– पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने सचिव महोदय का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में मौजूद थे

– पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के पदाधिकारीगण
– पूर्व सैनिक वीरों के परिजन
– मोहम्मद मिराज (चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल)
– चंचल व शाहाना (पैनल अधिवक्ता)
– लुबीना पारूल (असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल)
– विमल कुमार (पीएलवी)

error: Content is protected !!
Call Now Button