ऊधम सिंह नगर

सचिव दीपक कुमार ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, संस्कृत शिक्षा के प्रयासों की जानकारी दी

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

आज उत्तराखंड के राज्यपाल से सचिव, संस्कृत शिक्षा, कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं जनगणना उत्तराखंड शासन दीपक कुमार ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने संस्कृत शिक्षा के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। राज्यपाल ने संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि संस्कृत भाषा हमें हमारी जड़ों से जोड़ने वाली भाषा है।

दीपक कुमार ने बताया कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए अधिकाधिक संस्कृत प्राथमिक विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है और संस्कृत अकादमी द्वारा देश की शैक्षणिक, आध्यात्मिक एवं धार्मिक संस्थाओं में संस्कृत सम्भाषण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की पुस्तक ‘मेरी योजना’ के द्वितीय संस्करण की प्रगति के बारे में भी राज्यपाल को अवगत कराया।।

error: Content is protected !!
Call Now Button