ऊधम सिंह नगर

उत्तरायणी महोत्सव में लोक संस्कृति की धूम
– कुमाऊनी कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
– महोत्सव में चंदोला मेडिकल कालेज ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर । शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) के तत्वाधान में गंगापुर रोड स्थित शैल भवन में दो दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव का मंगलवार को धूमधाम से शुभारंभ हुआ। देवभूमि की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए इस महोत्सव के पहले दिन कुमाऊनी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी जसविंदर सिंह ऽरबंदा, विधायक शिव अरोड़ा, राज्य मंत्री उत्तम दत्ता,चंदोला होम्योपैथिक कालेज के एमडी डॉक्टर किशोर चंदोला, डी एस बिष्ट, कमलेंद्र सेमवाल, सुरेश परिहार, भरत लाल शाह और गोपाल सिंह पटवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे महोत्सव अपनी लोक संस्कृति और परंपराओं को जीवित रऽने का सशक्त माध्यम हैं। वक्ताओं ने उत्तरायणी के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए समिति के प्रयासों को सराहा। महोत्सव के प्रथम दिन लोक कलाकारों ने कुमाऊनी संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी।

मंच पर विख्यात लोक गायक गजेंद्र राणा और लोक गायिका डॉक्टर कुसुम भट्टð ने अपने सुरीले गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनके साथ ही मशहूर कलाकार साक्षी काला, विक्रम रावत, जगदीश भट्ट, राजेंद्र बिष्ट, पवन रावत, पंकज बणई, शिवम शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने अपनी लोक कला का शानदार प्रदर्शन किया। पारंपरिक छोलिया नृत्य मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिसकी थाप पर दर्शक भी झूमने को मजबूर हो गए। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं, जबकि व्यापारिक स्टॉलों और पर्वतीय उत्पादों की प्रदर्शनी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। ऽान-पान के शौकीनों ने पहाड़ी व्यंजनों के स्टॉलों पर पारंपरिक स्वादों का लुत्फ उठाया।

मंच का सफल संचालन हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल सिंह पटवाल ने की। महोत्सव में सामाजिक सरोकारों के तहत चंदौला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की ओर से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें मेडिकल कालेज की टीम ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरित की गईं।

इस अवसर पर महासचिव एडवोकेट दिवाकर पांडे, उपाध्यक्ष सतीश ध्यानी, मोहन उपाध्याय, कोषाध्यक्ष डीके दनाई, पीसी शर्मा, राजेंद्र बोहरा, दिनेश बम, भास्कर जोशी, जगदीश बिष्ट, दिनेश भट्ट, दान सिंह मेहरा, मुकुल उप्रेती, डॉक्टर एलएम उप्रेती, सतीश लोहनी, अवतार सिंह बिष्ट, डॉक्टर नंदाबल्लभ पाठक, लीलाम्बर जोशी, विजय भूषण गर्ग, पूरन चंद्र जोशी, संजीव बुधौरी, हरीश दनाई, नरेंद्र रावत, सीबी घिंडियाल, एलडी जोशी, राजेंद्र बलौदी, प्रकाश जोशी, महेश कांडपाल, डीएस मेहरा, त्रिभुवन जोशी, हरीश मिश्रा, केके मिश्रा, दयाकिसन बुढ़लाकोटी, त्रिलोचन पनेरू, डीडी गुणवन्त, धीरज पांडे और भारत जोशी मौजूद रहे। साथ ही दिनेश भट्ट, तनुजा बुधौरी, विनीता पांडे, सुधा पटवाल, लीला दनाई, नीलम कांडपाल, भावना मेहरा, मंजू दनाई, सुनीता पांडे, तारा जोशी, शोभा मिश्रा, प्रभा मेहरा, शालिनी बोहरा, सरिता उपाध्याय, हेमा पंत, कुमकुम उपाध्याय, रेखा, पूजा, भारती जोशी, भगवती, आशा लोहनी, भगवती मेहरा, बीना लखेड़ा, सुधा जोशी, चंद्रा बम, डॉक्टर अजय विश्वकर्मा, सागर तिवारी, डॉक्टर दुर्गेश पाल, डॉक्टर रश्मि नेगी, डॉक्टर मनीषा बैरागी, डॉक्टर आलिया सिद्दीकी, नरेंद्र कोहली, डॉक्टर बेबी जोशी, डॉक्टर नितेश सागर, डॉक्टर सैयद हमजा, डॉक्टर सलोनी आर्या, डॉक्टर दीक्षा, डॉक्टर संगीता, डॉक्टर समन शाहिद, डॉक्टर उर्वी, शिफा फातिमा, दिव्या, नंदू, अजय मेहरा और आयशा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button