Sunday, January 18, 2026
Latest:
ऊधम सिंह नगर

ओमेक्स रिवेरा सोसाइटी में सांझी लोहड़ी का जश्न

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

ओमेक्स रिवेरा सोसाइटी में ओमेक्स पंजाबी मंच द्वारा सांझी लोहड़ी कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंच के डीपीएस स्कूल के प्रबंधक सुरजीत सिंह ग्रोवर, गुरु मां इंटरप्राइजेज के स्वामी अभिमन्यु ढींगरा, तलवार प्रोजेक्ट के स्वामी कमलजीत सिंह तलवार, सरपरस्त भारत भूषण चुघ, मंच के अध्यक्ष विशाल भुड्ढी, अधिवक्ता बरीत सिंह ने लोहड़ी प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर भारत भूषण चुघ ने कहा कि लोहड़ी का पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है, जिसमें सुख समृद्धि की कामना की जाती है। उन्होंने कहा कि सांझी लोहड़ी का महत्व यही है कि सभी सदैव एक दूसरे के सुख-दुख के सहभागी बने और एक दूसरे का हमेशा साथ दें।

इस मौके पर आफरीन बैंड के कलाकारों ने खूब धूम मचाई, जिसका लोगों ने जमकर आनंद लिया। सोसायटी में जागो निकली गई, जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पगड़ी स्टॉल, पंजाबी थीम स्टाल, फ्री वाई-फाई जॉन, पंजाबी ढाबा, सेल्फी सेंटर समेत म्यूजिक मस्ती का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।।

error: Content is protected !!
Call Now Button