जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए अधिकारी समस्याओं को शान्त मन एवं संवेदनशील होकर सुने व गम्भीरता से तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
– तहसील दिवस में आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली, भूमि सम्बन्धित 10 शिकायतें पंजीकृत हुई, जिसमें से 07 शिकायतों/समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
– जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी नई उर्जा, उमंग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करते हुये जनता को योजनाओं से लाभान्वित करें।
– उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में राशन कार्ड व आयुषमान कार्ड का अभियान चलाकर सत्यापन करते हुए अपात्रो व बाहरी लोगों के कार्ड निरस्त किये जाये ताकि प्रदेश के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकें।।

