ऊधम सिंह नगर

करुण गुप्ता समेत अन्य पर करोड़ों की धोखाधड़ी का केस

करुण गुप्ता समेत अन्य पर करोड़ों की धोखाधड़ी का केस

– करूण गुप्ता ने अपनी फर्म के खाते से 35,00,000 रुपये दिए थे।

– शेष धनराशि 30 अप्रैल 2025 तक 31,00,00,000 रुपये और 30 अक्टूबर 2025 तक 17,50,00,000 रुपये अदा करने थे।

– करूण गुप्ता द्वारा आज तक शेष धनराशि अदा नहीं की गई है और मांग करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी जाती है।

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रूद्रपुर । एक व्यक्ति द्वारा न्यायालय के आदेश पर पारिवारिक भूमि के क्रेताओं पर करोड़ों रूपये न देने व धमकाने का आरोप लगाते हुए रपट दर्ज कराई है। दर्ज रपट में ग्राम भूरारानी,निवासी आनन्द प्रकाश पुत्र प्रभुदयाल ने कहा है कि उसकी भूमि ग्राम जगतपुरा में स्थित है। र्जाे उसके भाईयों ओमप्रकाश, रजिन्द्र धवन के नाम भूमि धरी में दर्ज अभिलेख है। उसका कहना है कि उसकी करूण गुप्ता पुत्र चन्द्रेश कुमार गुप्ता निवासी किशनकुंज कॉलोनी, लक्ष्मीनगर, दिल्ली हाल पता मेट्रोपॉलिस कॉलोनी पन्तनगर, शिव कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी ईस्ट भाटिया नगर, यमुनानगर, हरियाणा के साथ जान पहचान थी। वर्ष 2024 में करूण गुप्ता के साथ उसकी पत्नी यामनी गुप्ता, पिता चन्द्रेश कुमार गुप्ता एवं मोनू गुप्ता आये और बताया गया कि वह चारो सीकेजी रियाल्टी प्रालि के डारेक्ट है और कॉलोनी काटने का कार्य करतें है। अगर अपनी जमीन पर कॉलोनी बनानें दो तो उसमे तुम्हे काफी लाभ होगा अपने विश्वास में लेकर भूमि को सौदा 1,10,50,00,000 रूपयें में तय हो गया जिसके बाद ऐग्रीमेन्ट एवं कुछ सादे कागजों पर यह कहकर उसके हस्ताक्षर कराये कि इन पेपरों पर कॉलोनी पास करारूंगा आनन्द का कहना है जिस पर उर्स व उसके भाईयों एवं बहन के हस्ताक्षर कराये इस एग्रीमेन्ट के अनुसार उक्त करूण गुप्ता को एक करोड़ रूपये 05 अप्रैल 2024 को ,तीन करोड़ रूपये 30 अप्रैल 2024 को , दो करोड़ रूपये 30 अक्टूबर 2024 को, दस करोड़ रूपये 30 अप्रैल 2025 को,पंद्रह करोड़ रूपये एवं शेष धनराशि उन्यासी करोड पचास लाख रूपये भिन्न-भिन्न तिथियों का वर्ष 2028 तक प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार को अदा करनी थी। उसको विश्वास दिलाया कि जो मैने तुम्हें आज एक करोड रूपये देने थ वह धनराशि उसके दिल्लीे कार्यालय से आ रही है और एक या दो दिन में आते ही तुम्हे अदा कर दूंगा। आनन्द प्रकाश का कहना है कि उसे कुल धनराशि 1,01,95,000 रूपये की धनराशि दी गई एवं करूण गुप्ता ने अपनी फर्म के खाते से 35,00,000 रूपये दिये। इसके अतिरिक्त प्रार्थी को कोई धनराशि अदा नही की। करूण गुप्ता द्वारा 30 अप्रैल 2025 31,00,00,000 रूपये, और 30 अक्टूबर 2025 तक 17,50,00,000 रूपये अदा करने थे लेकिन करूण गुप्ता द्वारा आज तक प्रार्थी को शेष धनराशि अदा नहीं की गई है। मांग करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी जाती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button