तीखा विरोध: प्राधिकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता तानाशाही पर प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन
तीखा विरोध: प्राधिकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता
तानाशाही पर प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन
– विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि उधम सिंह नगर जनपद में कॉलोनियों की रजिस्ट्री बंद होने से आम नागरिकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
– प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि रजिस्ट्री प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ किया जाए और यदि कोई आदेश प्रभावी है तो उसे सार्वजनिक किया जाए।
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर । जिला विकास प्राधिकरण अधिकारियों पर भवन स्वामियों का उत्पीड़न व आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा विधायक तिलक राज बेहड़ का कहना था कि उधम सिंह नगर जनपद में वर्तमान में कॉलोनियों की रजिस्ट्री बंद होने के कारण आम नागरिकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं जिन्होंने वैध रूप से प्लॉट खरीदे हैं। लेकिन रजिस्ट्री प्रक्रिया रुकने से वे अपने मकान को कानूनी दर्जा नहीं दिला पा रहे हैं।
उन्होंने कहा रजिस्ट्री बंद होने से जनता में भ्रम और असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है। आम नागरिक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि रजिस्ट्री किस आदेश या अधिसूचना के आधार पर रोकी गई है। इसका सबसे अधिक प्रभाव मध्यमवर्गीय, निम्न आय वर्ग तथा पर्वतीय क्षेत्रें से आकर बसे परिवारों पर पड़ रहा है- जिनके लिए सस्ती कॉलोनियाँ ही घर बनाने का एकमात्र साधन हैं। प्राधिकरण अधिकारी को औपचारिक रूप से ज्ञापन सौंप यह अनुरोध किया गया है कि रजिस्ट्री बंद होने की स्थिति को स्पष्ट किया जाए और यदि कोई आदेश प्रभावी है तो उसे सार्वजनिक किया जाए।
साथ ही जनहित को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्री प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ कराने की माँग की गई है।जनता का कहना है कि रजिस्ट्री प्रक्रिया बंद रहने से आर्थिक मानसिक और सामाजिक समस्याएँ बढ़ रही हैं। नागरिक प्रशासन से टकराव नहीं, बल्कि स्पष्टता और समाधान चाहते हैं, ताकि लोग कानूनी रूप से सुरक्षित तरीके से अपने घर का सपना पूरा कर सकें। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।
प्राधिकरण की तानाशाही नहीं चलेगी
जनता का कहना है कि रजिस्ट्री प्रक्रिया बंद रहने से आर्थिक मानसिक और सामाजिक समस्याएँ बढ़ रही हैं। नागरिक प्रशासन से टकराव नहीं, बल्कि स्पष्टता और समाधान चाहते हैं, ताकि लोग कानूनी रूप से सुरक्षित तरीके से अपने घर का सपना पूरा कर सकें।
इस दौरान संजय जुनेजा, हरीश पनेरू, मोहन खेड़ा, ललित सिंह, रोहित, सुमित पाण्डे, हरीश पाण्डे, अंकित, सुजल, प्रेम, प्रदीप राय, तपन राय, राजू राय, महेंद्र शर्मा, सोनू सिंह, कृपाल रौतेला, आकाश चौहान, रमेश चन्द्र, प्रवीण गाइन, कैलाश काण्डपाल, विनोद मलवार, राजेंद्र मेहता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।।

