भारत भूषण चुघ ने समर्पित की निशुल्क एंबुलेंस
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर – हमेशा समाज सेवा की भावना को आत्मसात कर समाज के हर सुख दुख में सदैव आगे बढ़कर सहभागिता करने वाले समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने समाज सेवा की दिशा में एक और सकारात्मक पहल की है। जिसकी हर तरफ सराहना की जा रही है।
उन्होंने अपनी माताजी स्वर्गीय श्रीमती उर्मिला रानी चुघ की स्मृति में पिता चुन्नीलाल चुघ, भाई मनीष चुघ, तरुण चुघ, चंद्र प्रकाश चुघ, सिद्धार्थ चुघ,एसपी क्राइम निहारिका तोमर और सीएमओ के के अग्रवाल के कर कमलों से सेवा क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट को एंबुलेंस समर्पित की जो समाज के जरूरतमंद लोगों को निशुल्क एंबुलेंस की सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
आज गली नंबर 7 सिंह कॉलोनी स्थित सेवा क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय में भारत भूषण चुघ ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को एंबुलेंस समर्पित की उन्होंने कहा कि अपनी माता की स्मृति में उन्होंने एक पेड़ मां के नाम से भी अभियान शुरू किया था। जिसके तहत विभिन्न विद्यालयों और कई स्थानों पर पौधारोपण किया गया था, साथ ही निर्धन छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध कराई गई थी। इसके अलावा जो निर्धन परिवार थे उनकी बेटियों के विवाह के लिए भी सहयोग किया गया था।
चुघ ने कहा कि समाज सेवा के जरिए वह आत्मिक शांति महसूस करते हैं और प्रयास करते हैं की जो उनसे बन सके वह बढ़ चढ़कर समाज को समर्पित करें ताकि जरूरतमंदों को सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि निशुल्क एंबुलेंस के जरिए उन असहाय और बीमार लोगों को मदद मिलेगी जो धन के अभाव में एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं कर पाते और असमय ही अपना जीवन खो देते हैं। उन्होंने कहा की रुद्रपुर शहर के लिए यह एंबुलेंस की व्यवस्था पूरी तरह से निशुल्क रहेगी और सेवा क्रांति वेलफेयर ट्रस्ट के जरिए संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान, पार्षद सुशील चौहान, ट्रस्ट के पदाधिकारी रामवीर यादव, अलका अरोड़ा, गोल्डी कामरा, संजय आर्य,करमजीत सिंह चन्ना, गुफरान, दीपक पांडे, नरेश चौहान ,भोला साहनी, ओम प्रकाश सलूजा, बलवान सिंह, मनोज चावला, सुनील शर्मा, ममता पांडे ,सोनू शर्मा ,अजय, मिश्रा, प्रियांशु ,लवी नरूला सुशील चौहान, ललित चौहान, जितेंद्र शर्मा, राजन सिंह, दिलजीत सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे।।

