Monday, January 19, 2026
Latest:
ऊधम सिंह नगर

पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल जल संस्थान द्वारा 8.06 लाख की लागत से दो हैंडपंप स्थापित

रिपोर्ट।दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन एवं जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में आगामी पूर्णागिरि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में जल संस्थान द्वारा मेला क्षेत्र में दो नवीन हैंडपंपों की स्थापना की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

इनमें से एक हैंडपंप केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के समीप, जबकि दूसरा हनुमानगढ़ी क्षेत्र के निकट स्थापित किया गया है। प्रत्येक हैंडपंप की स्थापना पर ₹4 लाख 3 हजार की लागत आई है। इस प्रकार कुल ₹8 लाख 6 हजार की धनराशि से यह कार्य पूर्ण किया गया है।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता (ईई) श्री रवि प्रकाश ने बताया कि ये हैंडपंप विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थापित किए गए हैं, ताकि मेला अवधि के दौरान जल संकट की कोई स्थिति उत्पन्न न हो।

जिलाधिकारी श्नीष कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, स्वास्थ्य एवं यातायात जैसी अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का भी नियमित निरीक्षण कर उन्हें सुदृढ़ किया जाए।

जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि पूर्णागिरि मेला श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुविधाजनक अनुभव बने।।

error: Content is protected !!
Call Now Button