उत्तरायणी मकर संक्रांति महोत्सव 2026: रुद्रपुर में लोकगीतों और संस्कृति का संगम
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर में 13 और 14 जनवरी 2026 को उत्तरायणी मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन होगा। इस दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव में गजेंद्र राणा, डॉ. कुसुम भट्ट, विक्रम रावत, जगदीश भट्ट और राजेंद्र बिष्ट जैसे नामचीन लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम की विशेषताएं
– कुमाऊँनी-गढ़वाली लोकगीतों की मधुर स्वर-लहरियां
– पर्वतीय उत्पादों, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन की प्रदर्शनी
– छात्र-छात्राओं और नवोदित कलाकारों के लिए प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर
कार्यक्रम का समय और स्थान
– 13 और 14 जनवरी 2026, प्रातः 11:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक
– शैल सांस्कृतिक समिति, शैल भवन, गंगापुर रोड, रुद्रपुर (निकट मोदी मैदान)

