Monday, January 19, 2026
Latest:
ऊधम सिंह नगर

नववर्ष के जश्न में कानून व्यवस्था बनाए रखने को उत्तरकाशी पुलिस की सख्त निगरानी, लगातार चेकिंग अभियान

नववर्ष के जश्न में कानून व्यवस्था बनाए रखने को उत्तरकाशी पुलिस की सख्त निगरानी, लगातार चेकिंग अभियान

हाई एल्टीट्यूड पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, रैश ड्राइविंग व हुड़दंग पर कड़ी नजर

पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में नववर्ष सुरक्षा प्लान लागू, पर्यटक स्थलों पर बढ़ाई गई चौकसी

रिपोर्ट। दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

नववर्ष और 31st के मौके पर जनपद उत्तरकाशी में उमड़ने वाली भारी पर्यटक भीड़ को देखते हुए उत्तरकाशी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तरकाशी में गंगोत्री, यमुनोत्री, जानकीचट्टी, खरसाली, मुखवा, सांकरी, मोरी, हर्षिल घाटी, राड़ी टॉप, सुक्की टॉप जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति के तहत व्यापक इंतजाम किए हैं।

पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देश पर संवेदनशील एवं हाई एल्टीट्यूड पर्यटन स्थलों, प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस द्वारा लगातार गश्त, चेकिंग अभियान और यातायात निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। नववर्ष के जश्न की आड़ में हुड़दंग, रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने और शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से नववर्ष का उत्सव शालीनता और जिम्मेदारी के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने सैलानियों को पहाड़ी मार्गों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने, बर्फीले और पाला प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है। साथ ही, आपातकालीन किट, जरूरी दवाइयां, गर्म व ऊनी कपड़े साथ रखने तथा नाइट स्टे के लिए होटल व ठहरने की व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।

उत्तरकाशी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून एवं शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता के लिए 112 डायल करने की अपील की गई है। पुलिस का उद्देश्य है कि सैलानी सुरक्षित वातावरण में उत्तरकाशी की प्राकृतिक सुंदरता और नववर्ष का आनंद ले सकें।।

error: Content is protected !!
Call Now Button