Sunday, January 18, 2026
Latest:
ऊधम सिंह नगर

मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया MIGtasy Winter Carnival 3.0

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

दिनेशपुर स्थित मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल में वार्षिक उत्सव MIGtasy Winter Carnival 3.0 अत्यंत उत्साह, उमंग और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शिव अरोरा, माननीय विधायक, रुद्रपुर एवं विशिष्ट अतिथियों श्री मनीष अग्रवाल, सी.ए. अशोक सिंघल, डॉ. मनदीप सिंह तथा श्री अमित नारंग जी द्वारा रिबन काटकर किया गया। उनके आगमन से कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन एवं प्रतिष्ठित अतिथियों की विशेष उपस्थिति रही।

विद्यालय की संरक्षक श्रीमती रश्मि विज, श्री बलवंत राय अरोरा, श्रीमती पमिता अरोरा, डायरेक्टर श्री अनमोल विज, डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका विज, डायरेक्टर श्री मनीष अरोरा, डायरेक्टर श्रीमती सिमरन अरोरा, श्री किशन अरोड़ा, श्री सौरभ बेहर, एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर श्री ए.जे. बटसर, प्रधानाचार्य श्रीमती साधना बटसर, प्रबंधक श्री राजेन्द्र गोस्वामी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्निवल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलों, मनोरंजक गतिविधियों एवं रचनात्मक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे परिसर में उत्सव का उल्लास और पारिवारिक वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय रिपोर्ट प्रधानाचार्य श्रीमती साधना बटसर द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-शैक्षणिक गतिविधियों तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

MIGtasy Winter Carnival 3.0 न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच देने वाला कार्यक्रम रहा, बल्कि विद्यालय, अभिभावकों और समाज के बीच मजबूत सहभागिता का सशक्त उदाहरण भी बना।।

error: Content is protected !!
Call Now Button