रूद्रपुर में बच्चों की प्रतिभाओं का अनोखा संगम एस.वी. प्रोडक्शन हाउस व टायकून डांस एकेडमी ने किया भव्य आयोजन
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर में बच्चों की प्रतिभाओं का अनोखा संगम
एस.वी. प्रोडक्शन हाउस व टायकून डांस एकेडमी ने किया भव्य आयोजन
रूद्रपुर। स्थानीय द्वारिका फार्म हाउस में एस.वी. प्रोडक्शन हाउस एवं टायकून डांस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शिव अरोड़ा ने शिरकत की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं ने फैशन शो, सिंगिंग, मॉडलिंग एवं डांसिंग जैसी विविध प्रस्तुतियों में भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मॉडलिंग प्रतिभागियों को संवारने की जिम्मेदारी डॉ. एम.एस. खान ने बखूबी निभाई। उन्होंने बच्चों को आत्मविश्वास एवं मंच पर प्रस्तुति के गुर सिखाए। वहीं डांसिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका हिप हॉप इंडिया के विजेता अमन शाही ने निभाई। सिंगिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मुकेश दीक्षित, किड्स शो के निर्णायक अश्विनी शर्मा रहे। मॉडलिंग जज के रूप में सिमरन कौर, भार्गव और ठाकुर जतिन ने जिम्मेदारी संभाली।
पूरे आयोजन को सफल बनाने में आयोजक वसुधा सिंह और सोनू मौर्य की कड़ी मेहनत और समर्पण झलकता रहा। उन्होंने बताया कि रूद्रपुर जैसे शहर में इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर कर सकें और भविष्य में बड़े मंचों तक पहुंचने का आत्मविश्वास प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोड़ा ने सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को न केवल संस्कार और अनुशासन की सीख देते हैं, बल्कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान करते हैं।
अंत में विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।