ऊधम सिंह नगर

पार्षद से अभद्रता पर कांग्रेसियों ने चौकी घेरी

सौरभ गंगवार/ टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर।रम्पुरा चौकी में पार्षद परवेज कुरैशी के साथ हुई अभद्रता के विरोध में सोमवार को कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने चौकी पहुंचकर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने धरना दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रही है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जानबूझकर उत्पीड़ित किया जा रहा है।

धरना स्थल पर कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार में विपक्षी कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो पक्षों में विवाद सुलझाने के मकसद से पार्षद परवेज कुरैशी चौकी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने न केवल उनकी बात अनसुनी कर दी बल्कि उनके साथ अभद्रता कर चौकी से बाहर जाने को कह दिया। यह एक जनप्रतिनिधि का अपमान है। खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टारगेट करना भाजपा का एजेंडा बन चुका है, जिसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि चौकी पुलिस भाजपा नेताओं की कठपुतली बन गई है और निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है। 

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने अपनी मनमानी बंद नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। पार्षद परवेज कुरैशी ने आरोप लगाया कि रम्पुरा चौकी पुलिस उन्हें जानबूझकर टारगेट कर रही है और चौकी में आने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो मैं चौकी के सामने ही आत्महत्या करने को मजबूर हो जाऊंगा। कुरैशी ने घटना का ब्योरा देते हुए बताया कि एक व्यक्ति द्वारा महिला से छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत लेकर वे महिला के पति और परिजनों के साथ चौकी पहुंचे थे। 

लेकिन कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने शिकायतकर्ता और उसके तीन रिश्तेदारों को चौकी में बैठा लिया। परवेज ने आरोप लगाया कि जैसे ही भाजपा के एक नेता का फोन चौकी में आया, पुलिस ने पीड़ित पक्ष पर ही कार्रवाई शुरू कर दी और जब उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की तो उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता कर चौकी से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक होने के कारण पुलिस उनके साथ भेदभाव कर रही है। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्षद सौरभ बेहड़, गौरव खुराना, इन्द्रजीत सिंह, जितेश शर्मा, सोफिया, शकील पाशा, जबेद, शकील चन्द्रा, राहुल, सोनू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button