संकट मोचक की भूमिका में फिर नजर आए सुशील गावा – कल्याणी नदी में आई बाढ़ के दौरान जलभराव प्रभावित लोगों को दिया सहारा, – मृतक सूरज के परिवार के साथ बने हमदर्द
संकट मोचक की भूमिका में फिर नजर आए सुशील गावा
– कल्याणी नदी में आई बाढ़ के दौरान जलभराव प्रभावित लोगों को दिया सहारा,
– मृतक सूरज के परिवार के साथ बने हमदर्द
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर। आपदा और विपत्ति के समय जब अधिकांश लोग सिर्फ तस्वीरों और औपचारिक बयानों तक सीमित रह जाते हैं, ऐसे में रुद्रपुर के युवा समाजसेवी सुशील गावा एक बार फिर संकट मोचक की भूमिका में सामने आए कल्याणी नदी में आई बाढ़ के दौरान उन्होंने न केवल जलभराव से प्रभावित बस्तियों में लोगों को सहारा दिया, बल्कि तेज बहाव में बह गए 16 वर्षीय सूरज कोली के परिवार के साथ शुरू से लेकर अंतिम संस्कार तक मजबूती से खड़े रहे।
गत दिनों भारी बारिश के चलते कल्याणी नदी उफान पर आ गई, जिससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। इस दौरान सुशील गावा खुद पानी में उतरकर बाढ़ग्रस्त घरों से लोगों को निकालते और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाते नजर आए सुबह से लेकर देर रात तक वे लगातार राहत कार्यों में जुटे रहे।
इसी बीच, दोपहर को रम्पुरा निवासी किशोर सूरज कोली के कल्याणी नदी के तेज बहाव में बह जाने की सूचना मिली सुशील गावा ने तुरंत पुलिस-प्रशासन को जानकारी दी और खुद भी खोजबीन में जुट गए उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग किया स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने विधायक शिव अरोरा को भी अवगत कराया जिसके बाद मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में पहुंचा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतक के परिजनों के लिए चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की।
शव बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया और अंतिम संस्कार तक सुशील गावा परिवार के साथ मौजूद रहे उनकी इस निःस्वार्थ सेवा और तत्परता की स्थानीय लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुशील गावा न केवल समाजसेवा के नाम पर सक्रिय हैं, बल्कि विपत्ति की घड़ी में वास्तव में लोगों के साथ खड़े होने वाले एक सच्चे हमदर्द और मददगार हैं।।