ऊधम सिंह नगर

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ जल भराव क्षेत्रों का किया स्थलीय भ्रमण 

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रूद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों के साथ रूद्रपुर शहर के जल भराव क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण किया उन्होंने अटारिया पुल, जगतपुरा, बृहस्पति मंदिर, फूलसूंगा, तीनपानी डाम जल भराव क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण दौरान उन्होंने अपर जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी,नगर आयुक्त को जल भराव क्षेत्रों में पैनी नजर रखने व जहां जहां कूड़े से जल निकासी अवरूद्ध हो रही है वहां कूड़ा हटाकर जल निकासी कराने के निर्देश दिए उन्होंने पानी कहा से आ रहा है व जल प्रवाह को अवरूद्ध करने वाले अतिक्रमणों का ड्रोन सर्वे कराने के निर्देश देते हुए अब अतिक्रमण कतई ना हो पैनी नजर रखने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने जगतपुरा में बालिका विद्या मंदिर जू 0 हाईस्कूल में बनाए गए राहत शिविर का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण दौरान उन्होंने बच्चों को बिस्किट,पानी भी वितरित किए।

उन्होंने राहत शिविर व जल भराव क्षेत्रों में चाय पानी, भोजन वितरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सुबह से जल भराव क्षेत्रों में कार्य कर रहे जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना व हौसला अफजाई की निरीक्षण दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, एडीएम पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी आदि मौजूद थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button