Wednesday, October 15, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

कोमल चौधरी के समर्थन में भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत

भमरौला व रामनगर गांव में जनसंपर्क, हर घर पहुंचाया विकास का संदेश

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर। कुरैया जिला पंचायत सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से समर्थित प्रत्याशी कोमल चौधरी का चुनाव प्रचार अंतिम चरण में पहुंचते ही और अधिक तेज हो गया है। चुनाव मैदान में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोमल चौधरी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया।

मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी ने चुनाव प्रभारी धीरेन्द्र मिश्रा, भाजपा नेता उपेन्द्र चौधरी सहित पार्टी के अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ ग्राम भमरौला और रामनगर क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर दस्तक देकर लोगों से संपर्क साधा और ष्उगता सूरजष् चुनाव चिन्ह के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।

कोमल चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के लोगों के बीच रही हैं और उनकी समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो वे पूरे क्षेत्र का संतुलित विकास सुनिश्चित करेंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, स्वच्छता और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर गांव तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश और देश में विकास की जो लहर चलाई है, उसे कुरैया सीट पर भी मजबूती दी जाएगी।

चुनाव प्रचार में जुटे भाजपा नेताओं ने भी जनसभाओं और चौपालों के माध्यम से कोमल चौधरी के समर्थन में वातावरण को मजबूती प्रदान की। नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार गांव, गरीब, किसान, महिला और युवा के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। जिला पंचायत सीटों के माध्यम से विकास की जड़ों को और मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोमल चौधरी की जीत से कुरैया क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे और हर ग्राम सभा तक योजनाओं का लाभ पहुंचेगा।

भाजपा नेताओं ने दावा किया कि कोमल चौधरी को सभी क्षेत्रों से भरपूर समर्थन मिल रहा है और उनकी जीत अब महज औपचारिकता रह गई है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे विकास को वोट दें और कोमल चौधरी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं।

प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कोमल चौधरी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान में भाग लिया। जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और विकास के प्रति आश्वस्त होकर उन्हें समर्थन देने की बात कही।

इस अवसर पर चुनाव प्रचार में जीतेन्द्र तिवारी, अनुज द्विवेदी, ओमप्रकाश, रमेश चतुर्वेदी, मनमोहन, अजीत, राजेश, कुलदीप सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Call Now Button