Wednesday, October 15, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

रूद्रपुर। छतरपुर जिला पंचायत क्षेत्र 14 कुरैया से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती सुनीता सिंह (पत्नी श्री सर्वेश कुमार सिंह) ने छतरपुर गांव में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।

सुनीता सिंह ने कहा, “अब वक़्त आ गया है कि छतरपुर और आसपास के गांव भी उन सभी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ें, जो अब तक केवल कुछ ही इलाकों तक सीमित थीं। हमारा चुनाव चिन्ह ‘✒️ कलम दवात’ न सिर्फ एक प्रतीक है, बल्कि एक सोच है – सोच बदलाव की, शिक्षा की, और सेवा की।”

जनता से सीधी बातचीत में उन्होंने साफ़ कहा – “अगर कोई नेता सिर्फ चुनाव के समय नजर आता है और बाद में गायब हो जाता है, तो हमें सोचने की जरूरत है कि हम बार-बार उसी गलती को दोहरा क्यों रहे हैं। इस बार चेहरा नहीं, चरित्र चुनिए। वादा नहीं, विकास देखिए।”

जनसंपर्क के दौरान कई महिलाएं, बुज़ुर्ग और युवा सामने आए और स्वास्थ्य, जल संकट, सड़क और शिक्षा से जुड़ी समस्याएं साझा कीं। सुनीता सिंह ने हर बात को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि ये मुद्दे उनकी प्राथमिकता में रहेंगे।

उन्होंने कहा – “हमारा ‘कलम दवात’ उन हर हाथ की आवाज़ है, जो बदलाव लिखना चाहते हैं। अगर आप चाहते हैं कि छतरपुर भी उस नक्शे पर चमके जहाँ ईमानदार विकास होता है, तो इस बार ‘कलम दवात’ पर मोहर लगाएं।”

अंत में उन्होंने कहा, “यह चुनाव सिर्फ एक सीट जीतने का नहीं, पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने का मौका है। आइए, हम मिलकर एक ऐसी पंचायत चुनें जो हर गांव, हर वर्ग और हर जरूरतमंद की आवाज़ बने।”

error: Content is protected !!
Call Now Button