Sunday, July 6, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे हुई आतंकी घटना मे दिवंगत हुऐ मृतको को भगत सिंह चौक पर भाजपा कार्यकर्त्ता ने नम आँखो से दी श्रद्धांजलि विधायक शिव अरोरा बोले आतंकियों को किसी भी सूरत मे बक्शा नहीं जायेगा

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

रुद्रपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे पर्यटको के साथ हुई आतंकी घटना मे दिवंगत हुऐ मृतको की आत्मा की शांति हेतु आज रुद्रपुर भगत सिंह चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा कैंडल जालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा भी शामिल हुऐ उन्होंने भी नम आँखो से दिवंगत आत्माओ की शांति हेतु ईश्वर से कामना की। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे जेहादी मानसिकता के आतंकियों द्वारा भोले भले पर्यटको से उनका धर्म पूछकर पूछकर उनके आईडी कार्ड देख उनको मौत की घाट उतरने जैसी कायराना हरकत जिसपर पूरा देश दुःखी है ओर आक्रोषित है। निश्चित रूप से पहलगाम की घटना से मन दुःखी हुआ लेकिन इसी घटिया हरकत करने वाले उन आतंकियों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार, गृह मंत्री अमित शाह छोड़ने वाले नहीं है,जम्मू कश्मीर मे शांति भंग कर माहौल खराब करने वाले ऐसी घटिया सोच के लोग जो किसी के नहीं होते उनको किसी भी सूरत मे बक्शा नहीं जायेगा,साथ ही कश्मीर मे उनको पलने वालों की कमर तोड़ने का काम देश की सरकार करेगी ऐसा हमको पूर्ण विश्वास है।

किच्छा में ठेकेदारों को काम के लाले पड़े सिफ विधायक के चेहेते ठेकेदारों को मिल रहा काम विधायक निधि के कार्यों में हो रही मनमानी

आज सभी कार्यकर्त्ता मुख्य बाजार भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर दिवंत लोगो की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि देने आये थे, इस कष्ट की घड़ी मे पूरा देश एकजुद होकर खड़ा है देश की सरकार ऐसी घटिया मानसिकता को मुँह तोड़ जवाब देगी ऐसी हम केंद्र सरकार से मांग करते है।

विधायक अरोरा ने कहा मृतको से उनका धर्म पूछकर मरना यह बताता है कि उन आतंकियों कि मानसिकता कितनी जहरीली ओर हिन्दू धर्म के लोगो को टारगेट करने वाली रही है, वह इसी कड़े शब्दों मे निंदा करते है ओर साथ ही दिवंगत के परिवार को इस दुःख कि घड़ी मे ईश्वर हिम्मत रखने व दुःख को सहने कि शक्ति दे ऐसी प्रार्थना करते है।

वही कार्यकर्त्ता ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर रोष व्यक्त किया, क्योकि आतंक कि जन्मभूमि पाकिस्तान बनता जा रहा है ओर इस हमले के पीछे भी पाकिस्तान से जुड़े होने कि सम्भावना है।
इस दौरान मेयर विकास शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, मीना शर्मा, अशोक गुम्बर, रवि सिड़ाना, मोहन तिवारी, सत्यप्रकाश चौहान, पुष्पा ग्रोवर, महेंद्र आर्य, अजय पाल, राजन राठौर, राजेश गर्ग केपी राठी, सचिन मुंजाल, सोनू गगनेजा, पवन खनीजो,अशोक नेगी, कमल राणा,कमल पाल,बॉबी टुटेजा व अन्य लोग मौजूद रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button