Friday, November 14, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

किच्छा में ठेकेदारों को काम के लाले पड़े सिफ विधायक के चेहेते ठेकेदारों को मिल रहा काम विधायक निधि के कार्यों में हो रही मनमानी

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। किच्छा विधानसभा क्षेत्र में काम करने वाले कई ठेकेदारों को काम के लाले पड़ गये हैं, आलम यह है कि विधायक की जी हुजूरी करने वाले चहेतों को ही विधायक निधि के काम मिल रहे हैं और ये ठेकेदार सरकारी धन का जमकर दुरूपयोग करते हुए जनता की गाढ़ी कमाई की बंदरबांट में लगे हैं।

किच्छा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक के समय में सभी ठेकेदारों को काम मिलता था, लेकिन जब से कांग्रेसी विधायक यहां काबिज हुए हैं तब से कई ठेकेदारों को काम के लाले पड़ गये हैं। आरोप है कि किच्छा विधायक मात्र अपने चहेते ठेकेदारों को ही विधायक निधि के काम सौंप रहे हैं। विधायक के करीबी ठेकेदार खुलेआम मानकों को ताक पर रखकर जनता के पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं। विकास कार्यों के लिए जारी होने वाले सरकारी बजट से सड़कों की मरम्मत, नाली निर्माण, स्कूलों में मरम्मत, सार्वजनिक भवनों के रंग-रोगन जैसे तमाम कार्यों के लिए निविदाएं आमंत्रित तो की जाती हैं, लेकिन काम उन्हीं कुछ ठेकेदारों को दिया जाता है जो विधायक के करीबी माने जाते हैं।

बताया जाता है कि टेंडर प्रक्रिया केवल औपचारिकता बनकर रह गई है। पहले से ही यह तय होता है कि काम किस ठेकेदार को मिलेगा विरोधी ठेकेदारों या नए लोगों को मौका नहीं दिया जाता, जिससे विकास कार्यो में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। आरोप है कि ठेकेदारों से विधायक और उनके नजदीकी लोग कमीशन लेते हैं। जो मनमाफिक कमीशन देता है और विधायक की जी हुजूरी करता है उसे ही काम मिलता है। इसके बाद बिना गुणवत्ता देखे ही कामों को पास किया जाता है। कई बार तो काम अधूरा रहने के बावजूद भी भुगतान कर दिया जाता है। इस एकतरफा रवैये से ठेकेदारों और आम जनता में नाराजगी है। क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। सड़कों की हालत कुछ ही महीनों में खराब हो जाती है, नालियां जाम पड़ी रहती हैं, और स्कूलों में जरूरी सुविधाओं की कमी बनी रहती है। ऐसे में जरूरी है कि जिला प्रशासन टेंडर प्रक्रिया और भुगतान से जुड़ी समस्त फाइलों की जांच कराई जाए।।

error: Content is protected !!
Call Now Button