ऊधम सिंह नगर

रूद्रपुर में राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशु टीकारण अभियान की हुई शुरुआत

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने आज विकास भवन से राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशु टीकारण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल 2025 तक जनपद के सभी विकास खण्डों में एफएमडी (Foot And Mouth Disease) वायरस जनित रोग से रोकथाम के लिए पशुओं को टीका लगाया जाएगा।

एफएमडी एक अत्यधिक घातक रोग है, जो गाय, भैंस, भेड़ और बकरियों में पाया जाता है। इस रोग के कारण पशुओं में तीव्र ज्वर, खुर और मुंह में छाले पड़ने के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन में भारी कमी आती है। इसके अलावा, कुछ मामलों में गर्भपात और मृत्यु के प्रकरण भी सामने आते हैं। एफएमडी वायरस से बचाव केवल टीकाकरण द्वारा ही संभव है।

मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी ने जानकारी दी कि पशुओं में एफएमडी का टीकाकरण हर छह माह में किया जाता है। इस गंभीर रोग की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड राज्य में कुल पांच चरणों में 96,81,217 गौवंशीय और महिशवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। जनपद में अब तक 11,50,771 पशुओं का टीकाकरण किया गया है और कुल 3,23,691 पशुपालक लाभान्वित हुए हैं।

एफएमडी के छठे चरण के तहत जनपद में 2 लाख गौवंशीय और महिशवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान 23 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा और इसमें 23 पशुचिकित्सालय तथा 72 पशुसेवा केन्द्रों का सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही, गौवंशीय पशुओं में लम्पी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) का भी टीकाकरण किया जा रहा है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button