रूद्रपुर में एसडीजी टास्क फोर्स की बैठक : सतत विकास लक्ष्यों के प्रभावी क्रियान्वयन पर सीडीओ मनीष कुमार ने दिया जोर
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों के नियोजन, क्रियान्वयन और अनुश्रवण हेतु एक टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया, जिसमें जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों का नामांकन भी किया गया। म
ख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आंकड़ों की व्यक्तिगत सत्यापन और जाँच करें, साथ ही आंकड़ों की विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जो योजनाएं संचालित हो रही हैं, उनका प्रभावी क्रियान्वयन ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर किया जाना चाहिए। इस उद्देश्य के लिए संबंधित विभागों को ठोस कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में कई महत्वपूर्ण अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, एसीएमओ डॉ. राजेश आर्या, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, एलडीएम चिराग पटेल, अधिशासी अभियंता सिंचाई एएस नेगी, पेयजल निगम पीएन चौधरी, सुनील जोश, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, लघु सिंचाई सुशील कुमार और सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय उपस्थित थे।।