चेकिंग अभियान में ढाबे पर काम करता मिला बाल श्रमिक श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बालक को भेजा बाल संप्रेक्षण गृह
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। उप श्रमायुक्त के निर्देश पर बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाये गये चेकिंग अभियान के तहत एक ढाबे में बाल श्रमिक काम करता पाया गया जिस पर बाल श्रमिक को बाल एवं किशोर सम्प्रेक्षण गृह के सुपुर्द किया गया।
जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि उप श्रमायुक्त के निर्देश पर सोमवार को बाल श्रम उन्मूलन के लिए नगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी। इस दौरान इंदिरा चौक स्थित उत्तराखण्ड चिकन बिरयानी प्रतिष्ठान पर कोशर अली पुत्र युसुफ अली नाम का एक बाल श्रमिक काम करता पाया गया। जिस पर बालक को बाल एवं किशोर संप्रेक्षा गृह के सुपुर्द किया गया। चेकिंग के दौरान प्रतिष्ठान स्वामियों को नाबालिगों से काम न करने की हिदायत दी गयी।
चेकिंग के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिग से कांस्टेबल ममता मेहरा, चाइल्ड हैल्प लाईन से स्मिता काउंसलर, एनजीओ आईएसडी से मीरा कुमारी तथा मौ. कैफ आदि भी मौजूद रहे।।