Saturday, March 22, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

डीएसओ ने किया खाद्यान्न भंडारण का औचक निरीक्षण अव्यवस्थाएं मिलने पर जताई नाराजगी

सौरभ गंगवार 

रुद्रपुर। जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने खाद्यान्न भंडार रुद्रपुर का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान वहां व्यवस्थाएं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और सख्त दिशा निर्देश दिए ।

जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मलकीत सिंह एवं वरिष्ठ विपणन अधिकारी हेमंत जोशी, वरिष्ठ विपणन अधिकारी प्रदीप चंद पांडे,जगदीश चंद्र परगई के साथ खाद्यान्न गोदाम का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान गोदाम में चट्टों में लगा खाद्यान्न गेहूं,चावल सही पाया गया परंतु गेहूं के चट्टे के आसपास चूहों द्वारा काटे गए गेहूं के कट्टों का खाद्यान्न चूहा के माल युक्त एवं कटे-फटे कट्टों में पाया गया जिसे उपयुक्त,/ जिला पूर्ति अधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा तत्काल मौके पर ही साफ करने के निर्देश दिए गए एवं अपनी उपस्थिति में ही सफाई कार्य प्रारंभ कराया गया भविष्य में राशन कार्ड धारकों तक गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ विपणन अधिकारी हेमंत जोशी को कठोर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया की गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

उपयुक्त / जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया की भविष्य में भी राशन कार्ड धारको को गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु औचक निरीक्षण की कार्यवाही जारी रहेगी।।

error: Content is protected !!
Call Now Button