Sunday, July 6, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

कप्तान लेते संज्ञान तो नहीं होता जाफरपुर काण्ड ! विधायक अरविंद पाण्डे ने एसएसपी पर लगाया आरोप, कहा-नहीं की शिकायत पर कार्रवाई

सौरभ गंगवार 

रूद्रपुर। गदरपुर के विधायक अरविंद पाण्डे ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि उनके द्वारा की गयी एक शिकायत का संज्ञान एसएसपी ने लिया होता तो जाफरपुर में इतना बड़ा गोलीकाण्ड नहीं होता उन्होंने बिना नाम लिये पुलिस अधिकारियों पर कुछ सफेदपोशों पर दिनेशपुर क्षेत्र में नशा माफियाओं को सरंक्षण देने का भी आरोप लगाया साथ ही नशा माफियाओं को संरक्षण देने वालों को बेनकाब करने की बात कही।

विधायक अरविंद पाण्डे पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दिनेशपुर के सामाजिक और जागरूक लोगों ने उन्हें यह जानकारी दी है कि दिनेशपुर क्षेत्र में कुछ सफेदपोश अपनी राजनैतिक पहुंच और पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से दिनेशपुर के इलाके में बड़े पैमाने पर स्मैक का कारोबार कर रहे हैं, यह जानकारी खुद उनके संज्ञान में भी है। पाण्डे ने कहा कि युवा पीढ़ी को कुछ लोग बर्बाद कर रहे हैं यह बड़ी पीड़ा का विषय है,पाण्डे ने कहा कि किसी भी कीमत पर दिनेशपुर इलाके में स्मैक नहीं बिकने देंगे। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति हो, किसी भी लेवल का अधिकारी हो उसके खिलाफ किसी भी हद तक जाना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

विधायक पाण्डे ने बताया कि कुछ दिन पहले एसएसपी को सारी जानकारी वह दे चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जाफरपुर में जो गोलीकाण्ड हुआ था उस काण्ड से तीन दिन पहले उन्होंने एसएसपी कोे खुद बताया था कि ये अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं राजनैतिक चोला ओढ़े हैं। इनके खिलाफ कोई शिकायत भी नहीं करता कुछ दिन पहले इन्होंने सर्वजीत नाम के व्यक्ति की हत्या करने की कोशिश की थी सर्वजीत ने इसकी वीडियो बनाई और दिनेशपुर थाने में शिकायत की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुयी यह बात उन्होंने फोन पर एसएसपी को बताई लेकिन राजनैतिक दबाव होने की वजह से सर्वजीत की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

विधायक पाण्डे ने बताया कि एसएसपी से उन्होंने स्पष्ट कहा था कि इन माफियाओं के खिलाफ एक्शन नहीं लोगे तो इलाके में बड़ा काण्ड हो सकता है। अफसोस इस बात का है कि एसएसपी ने इस बात का कोई संज्ञान नहीं लिया, इसी के चलते जाफरपुर में इतना बड़ा गोलीकाण्ड हुआ जिनमें कई कई युवाओं की हत्या होने से बची। विधायक पाण्डे ने कहा कि एसएसपी से उन्होंने अनुरोध किया है कि इन माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लीजिये अन्यथा ये राजनैतिक संरक्षण प्राप्त करके दिनेशपुर क्षेत्र के नौजवानों को बर्बाद कर देंगे विधायक पाण्डे ने कहा कि मैं इंसानियत को बचाने के लिए नौजववानों को बचाने के लिए किसी हद तक जा सकता हूं। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी सरकार को बदनाम करेंगे या निरंकुश होकर काम करेंगे तो मैं चुप नहीं बैठूंगा।।

error: Content is protected !!
Call Now Button