Monday, December 1, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

समाजसेवी गाबा पहुंचे जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों मे जलभराव की समस्या के स्थाई हल के लिए ड्रेनेज प्लान वक्त की जरूरत

सौरभ गंगवार 

रुद्रपुर। युवा समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुशील गाबा ने आज भारी बारिश के दौरान जल भराव की समस्या से जूझ रहे निचले इलाकों का दौरा किया और आम जनता से मिलकर उनकी परेशानी को जाना।

प्रातः काल से ही हो रही भारी वर्षा मैं भाजपा नेता सुशील गाबा ने रुद्रपुर के निचले क्षेत्रों जगतपुरा वार्ड 6, वार्ड 39 संजय नगर खेड़ा और ट्रांजिट कैंप में क्षेत्र में दौरा कर आम जनता की समस्याओं को देखा और जल निकासी की स्थाई बड़ी ड्रेनेज परियोजना की गहरी आवश्यकता को वक्त की आवश्यकता बताया।

समाज सेवी सुशील गाबा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में रुद्रपुर की आबादी चार गुना बढ़ गई है। अब हमें जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए बेगुल के साथ-साथ कल्याणी फीडर के बंद मार्ग को खोल जाना भी अत्यंत आवश्यक है ताकि भारी बारिश व अतिवृष्टि के मामले में जनता को जान माल के नुकसान से बचाया जा सके गाबा ने आशा जताई कि क्षेत्र के विजनरी विधायक शिव अरोड़ा के पहल से जो ड्रेनेज सर्वे कार्य शुरू हुआ है, उसके सुदूर गामी सकारात्मक परिणाम होंगे और जनता को इस जल भराव की स्तिथि से निजात मिलेगी।।

error: Content is protected !!
Call Now Button