Monday, December 1, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर में एनसीसी के तत्वावधान में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन

रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय, रुद्रपुर में ७८ यू के बटलियान की एनसीसी इकाई के तत्वावधान में ‘ हर-घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, एनएसएस स्वयंसेवियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य सर्वजीत सिंह ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की आत्मा, संस्कृति और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘घर-घर तिरंगा’ अभियान युवाओं के बीच देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इसे जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।

एनसीसी प्रभारी अपर्णा सिंह ने रैली के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि तिरंगा रैली का उद्देश्य न केवल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और प्रेम को बढ़ावा देना है, बल्कि यह हमारे युवा कैडेट्स को देश सेवा की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने बताया कि एनसीसी का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व, और देशभक्ति की भावना को विकसित करना है, और इस तरह के कार्यक्रम इन उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहायक होते हैं।

रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय ध्वज को लेकर महाविद्यालय परिसर से होते हुए मुख्य मार्गों पर मार्च किया। तिरंगा लहराते हुए छात्रों के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति गीतों और नृत्यों ने सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात कैडेट्स ने तिरंगे के साथ सेल्फी ले कर हर घर तिरंगा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर के प्रमाणपत्र प्राप्त किए।

कार्यक्रम के अंत में एनसीसी प्रभारी डॉ. अपर्णा सिंह ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इस प्रकार के राष्ट्रवादी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रो हेमलता सैनी , प्रो. रविन्द्र सैनी , प्रो संभू दत्त पाण्डेय, प्रो. मनोज पांडे , प्रो. आशा राणा, डॉ. राजेश कुमार सिंह, एस यू ओ अभिषेक कुमार, यू ओ मानसी, विपिन, राजेश, हिमांशु एवं सभी एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Call Now Button