Tuesday, January 21, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

जल जीवन मिशन के 156 कार्यों का अधिकारी करेंगे स्थलीय निरीक्षण। डीएम उदयराज सिंह

सौरभ गंगवार

रूद्रपुर।जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में निर्माण इकाईयों द्वारा 30 जून तक 156 पूर्ण निर्मित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण व निर्माण कार्यो का सत्यापन जनपदीय अधिकारियों द्वारा किये जाने का रोस्टर जारी किया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तराखण्ड पेयजल निगम की निर्माण इकाई-निर्माण शाखा रूद्रपुर की 54, निर्माण शाखा खटीमा की 41, एवं पीआईयू अमृत काशीपुर की 26 योजनाओं तथा जल संस्थान की अनुरक्षण खण्ड रूद्रपुर की 16, अनुरक्षण खण्ड खटीमा की 11 एवं अनुरक्षण खण्ड रामनगर (नैनीताल) की 08 योजनाओं का निरीक्षण एवं सत्यान कार्य 05 जुलाई से 12 अगस्त तक किये जाने है। जिलाधिकारी ने 39 नामित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे रोस्टर के अनुसार जल जीवन मिशन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण व निर्माण कार्यो का सत्यापन कर आख्या निरीक्षण तिथि के 07 कार्य दिवसों में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगें।।

error: Content is protected !!
Call Now Button