लोक निर्माण विभाग की भूमिका पर उठे सवाल
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। आवास विकास में सड़क का निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था लोक निर्माण की भूमि का भी संदेह के घेरे में आ गयी है। आखिर लोक निर्माण विभाग किसके इशारे पर और किस आधार पर इस सड़क का निर्माण टाइल्स ब्लॉक से करा रहा है इसको लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ज्यादातर सड़कों को हॉट मिक्स बनाता है या फिर सीसी सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाती है। इतनी बड़ी सड़क आम तौर पर लोक निर्माण विभाग टाइल्स ब्लॉक से नहीं बनाता लोक निर्माण विभाग के तकनीकी विशेषज्ञों ने इस सड़क को इंटरलॉकिंग टाइल्स रोड बनाने की सहमति कैसे दे दी यह बड़ा प्रश्न है। जबकि भौगोलिक स्थिति के हिसाब से भी देखा जाये तो आवास विकास की मुख्य सड़क में थोड़ी से बरसात में भी जलभराव हो जाता है। नैनीताल हाईवे की उंचाई के साहब से आवास विकास का पूरा इलाका काफी नीचा है। इसलिए भी यहां जलभराव की संभावना अधिक रहती है। जलभराव वाले इलाके में इंटरलॉकिंग टाइल्स रोड कभी भी कामयाब नहीं रहती क्यों कि टाइल्स के नीचे मिट्टी जलभराव के कारण बैठ जाती है जिस कारण टाइल्स भी जमीन में धंस जाती है। इससे सड़क ज्यादा दिन नहीं टिक पाती।
नगर निगम से स्वीकृत हुई थी हॉट मिक्स सड़क
रूद्रपुर। आवास विकास की मुख्य सड़क को पूर्व में नगर निगम ने हॉट मिक्स बनाने का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड की बैठक में पारित किया था लेकिन बताया जाता है कि एक पार्षद ने इस पर आपत्ति लगाकर इसे सीसी सड़क बनाने की मांग रख दी पार्षद की मंशा जो भी रही हो लेकिन इसके पीछे एक कारण यह भी माना जा रहा है कि हॉट मिक्स सड़क पर ठेकेदार की ओर से कम कमीशन दिया जाता है। वजह जो भी रही हो लेकिन पार्षद की कोशिश कामयाब हो गयी और सड़क को हॉट मिक्स बनाने का प्रस्ताव टल गया बताया जाता है कि सडक को लेकर अंदरखाने सियासत भी चल रही थी। मेयर यहां पर अपने नाम का पत्थर लगाना चाहते थे जबकि विधायक के समर्थक यहां पर विधायक के नाम का शिलापट लगाने के पक्ष में थे इसी रस्साकस्सी के चलते बाद में यह सड़क विधायक निधि से मंजूर हो गयी विधायक भी इस सड़क को सीसी मार्ग बनाना चाहते थे, इसकी बकायदा उन्होंने घोषणा भी की थी।
ठेकेदारों के दोनों हाथ में लड्डू
रूद्रपुर। कहावत है आम के आम गुठलियों के भी दाम आवास विकास की सड़क में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। सड़क निर्माण करा रहे भाजपाई ठेकेदार दोनों तरफ से कमाई कर रहे हैं। ठेकेदार को सड़क निर्माण का पैसा तो मिल ही रही रहा है साथ ही पुरानी सड़क को उखाड़कर मलवे से भी मोटी कमाई की जा रही है। सड़क को उखाड़ने के बाद उस पर रेता बिछाकर टाइल्स लगाई जा रही है। बताया जाता है कि सड़क से जो मलवा निकल रहा है उसे बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है।