वोट डालने पर इस पेट्रोल पंप पर मिलेगा डिस्काउंट उद्योगपति विजय भूषण गर्ग ने वोट डालने वालों के लिए किया ऐलान
सौरभ गंगवार
रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए ऊधमसिंह नगर जनपद के लालपुर स्थित विजय फिलिंग स्टेशन ने नई पहल की है। जिसमें रुद्रपुर के रहने वाले समाजसेवी व फिलिंग स्टेशन के मालिक विजय भूषण गर्ग ने शत प्रतिशत मतदान के लिए ग्राहकों को विशेष ऑफर देने का एलान किया है। जिसके तहत वोट डालने वालों को पम्प पर पेटोल और डीजल की खरीद पर छूट दी जाएगी।
समाजसेवी विजय भूषण गर्ग ने मतदान के लिए एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस मुहिम के तहत 19 अप्रैल 2024 के दिन होने वाले मतदान केंद्र से वोट करके आए व्यक्ति अगर उंगली पर लगी हुई स्याही दिखाता है तो उसे पेट्रोल डीजल पर 50 पैसे का डिस्काउंट दिया जाएगा।
विजय भूषण गर्ग ने कहा है कि वह चाहते हैं कि देश हित में ज्यादा से ज्यादा मतदान का प्रयोग होना चाहिए विजय भूषण गर्ग ने यह भी कहा कि यह उनकी एक छोटी सी पहल है वह चाहते हैं कि लोग इस लोकतंत्र के पर्व में ज्यादा से ज्यादा लोगो की भागीदारी हो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब सभी लोग इसमें भागीदारी करें उन्होंने कहा कि वोट सिर्फ वोट नही बल्कि देश का भविष्य तय करता है। उन्होंने देश हित मे सभी से मतदान की अपील की है।।