जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती जनपद बरेली के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय बैठक आयोजित
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में 04-नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शंातिपूर्ण व निर्वाध सम्पन्न कराने हेतु अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती जनपद बरेली के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय बनाये रखने हेतु महत्वपूर्ण बैठक स्थनीय होटल में आयोजित हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती के साथ यह तीसरी बैठक है। उन्होने कहा कि सभी सीमावर्ती जनपदों के साथ सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा चूका है साथ ही एआरओ, थानाध्यक्षों व सीमावर्ती गांव स्तरों पर भी समन्वय बैठकें कर ली गयी है। उन्होने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन हम आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुये निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, निर्वाध सम्पन्न करायेगें। उन्होने कहा उत्तर प्रदेश के पांच जनपद उधमसिंह नगर की सीमाओं से लगे है। जनपद बरेली के साथ उधमसिंह नगर के विधानसभा रूद्रपुर, किच्छा सितारगंज के 24 गांव लगे है जिनमे 32 बूथ है व 29787 मतदाता है। उन्होने जनपद बरेली से निर्वाचन में सहयोग समन्वय करने, सीमाओं पर कानून व्यवस्था, चैक पोस्ट, अवैध मदिरा की तस्करी, जनपदीय सीमाओं पर वैरियर एवं सीसीटीवी व्यवस्था कर निर्वाचन को शांतिपूर्ण निर्वाध सम्पन्न कराने में समन्वय व पूर्ण सहयोग की अपील की।
जिलाधिकारी बरेली रविन्द्र कुमार ने कहा कि निर्वाचन में पूर्ण सहयोग व समन्वय के साथ सकुशल निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होने कहा दोनो तरफ के सभी एसडीएम, पुलिस, तहसीलदार, लेखपाल आपस में व्हटसप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुये समन्वय बनाकर निर्वाचन को सम्पन्न करायेगें। बोर्ड एरिया पर दोनों तरफ से पैनी नजर रखते हुये सख्ती बरती जायेगी उन्होने कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये पूर्ण सहयोग रहेगा।
एसएसपी बरेली सुशील गुले ने कहा कि पूर्व बैठकों में विस्तृत चर्चा हो चुकी है तथा थानों स्तरों पर भी बैठके कर सूचना आपस में शेयर कर ली गयी है। आपसी समन्वय स्थापित करते हुये निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होने कहा जनपद बरेली में तीन चरणों में मतदान है इसलिये उन्होने सभी चरणों में मतदान दिवस को बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग की अपील की।
नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से देते हुए बताया कि जनपद में कुल 13,37,607 मतदाता है व सुलभ मतदान हेतु कुल 1465 मतदान बूथ बनाये गये है। उन्होने बताया कि बरेली जिले की सीमाओ से लगे कुल 32 बूथ है जिनमे 29787 मतदाता है।
पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के ने बताया कि जनपद में क्रिटिकल एवं वर्नेवल बूथ चिन्हित है तथा शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है। उन्होने बताया अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर 57 वैरियर लगाये जाते है तथा गोला, बेगूल व कल्याणी नदी रास्तो से भी आवगमन की सम्भावनाये है। इसको रोकने के लिये मोबाईल पुलिस बल तैनात किया जायेगा। अवैध मदिरा, धनराशि, सामाग्री, ड्रग्स पर पैनी नजर रखी जा रही है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी बरेली दिनेश,पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी यूएस नगर अशोक कुमार जोशी,पंकज उपाध्याय,एसपी चन्द्रशेखर घोड़के,उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र,एसडीएम बरेली मुकेश चन्द्र आदि उपस्थित थे।।