Friday, July 4, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

कोषागार कर्मचारी संगठन ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य बहिष्कार

सौरभ गंगवार

देहरादून। कोषागार कर्मचारी संगठन बुधवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। इसमें संगठन से जुड़े सभी कर्मचारियों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर सरकारी काम किया देहरादून कोषागार के अलावा ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता, त्यूणी और मसूरी उप कोषागार में भी कर्मचारी आंदोलन में शामिल हुए।

संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप जोशी और महासचिव पंकज हटवाल ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी कोषागार कर्मचारी आंदोलन में शामिल हुए हैं। यह आंदोलन का पहला चरण है ओर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो वह चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे कोषागार कर्मचारी सेवा नियमावली के साथ ही पृथक कोषागार संवर्ग, कोषागारों में तैनात लेखाकारों और सहायक लेखाकारों के वेतन, पदोन्नति, कोषागार कर्मचारियों के वेतन में कटौती को वापस लेने, सचिवालय भत्ते की तर्ज पर कंप्यूटर भत्ता और आईएफएमएस भत्ता ग्रेड पे का 85 फीसदी देने, लेखा विभाग के अधिकारियों का कोषागार के कामकाज में अनावश्यक हस्तक्षेप रोकने की मांग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Call Now Button