Monday, December 1, 2025
ऊधम सिंह नगर

22 चैकपोस्ट पर केटेगी रॉयल्टी, एमओयू हस्ताक्षरित

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। रॉयल्टी के लेकर भू तत्व एवं खनिकर्म विभाग उधम सिंह नगर और मैमर्स कैलाश रिवर बैंड मिनरल्स, विन्डलास रिवर वैली हर्रावाला देहरादून के साथ एमओयू हुआ है। खनन अधिकारी अमित गौरव ने बताया कि भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की पट्टा धनराशि, अपरिहार्य भाटक की वसूली के लिये कंपनियों के साथ पांच वर्ष की अवधि के लिये अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया है।

इसके तहत कंपनी उधम सिंह नगर में 17 बॉर्डर चैक पोस्ट और 5 आंतरिक चैक पोस्ट स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जसपुर, हरिवाला चौक, राजपुरा रानी, अजीतपुर, पुलभट्टा, किच्छा रोड, गदरपुर, सितारगंज, लालपुर आदि को चैक पोस्ट बनाया गया है।

इन स्थानों पर बनाए गए चेक पोस्ट –

जसपुर ,हरियावाला चौक ,पैगा ,राजपुरा रानी , अजीतपुर , सुलतानपुर पट्टी ,चोई रोड ,बाजपुर , महतोष मोड ,रुद्रपुर ,लालपुर ,किच्छा रोड ,पुलभट्टा ,सितारगंज ,खटीमा ,शहदौरा ,पिपलिया ,गदरपुर ,बावनपुरी ,कुंडेश्वरी ,केलामोड़ और नगला में बनाया गया है चेक पोस्ट।।

error: Content is protected !!
Call Now Button