ऊधम सिंह नगर

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने भेजा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन

रिपोर्ट। रमेश यादव

सितारगंज। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर, राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की, दिनदहाड़े घर में घुसकर की गई हत्या के आरोपियों को एनकाउंटर किए जाने की मांग की महामहिम राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा कि भारत में राजपूत क्षत्रिय समाज में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है। 5 दिसंबर को जयपुर राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की दिनदहाड़े घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई है। जिसको लेकर राजपूत क्षत्रिय समाज स्वयं को अत्यंत असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा कि हिंदू समाज अपने सनातनी हिंदू बौद्धिक धर्म के उत्थान में किए गए प्रचार प्रसार के कारण, टारगेट करके मारे जा रहे हैं। ऐसी अनेक घटनाएं घटित हो रही है। ऐसी घटना आज राजपूत के साथ घटी हैं, कल किसी और के साथ भी हो सकती हैं। जाति विशेष के साथ भी हो सकती हैं। ज्ञापन में मांग की है कि हत्यारों के एनकाउंटर किए जाने के आदेश को पारित की जाए। जापान भेजने वालों में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला मंत्री गुरदयाल सिंह, सूरज राणा, पुष्पेंद्र सिंह समेत तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।

error: Content is protected !!
Call Now Button