ऊधम सिंह नगर

कार्यवाही की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने चिकित्सालय परिसर में दिया धरना

रिपोर्ट। रमेश यादव 

सितारगंज। नगर के नवल कुशवाहा के पुत्र का गत दिनों नगर के दास हॉस्पिटल के चिकित्सक द्वारा टांके लगाए जाने के पश्चात, हालात और बिगड़ने पर एक अन्य चिकित्सालय में इलाज के दौरान हुई मृत्यु के बाद, अब मृतक के परिजनों ने चिकित्सक पर कार्यवाही की मांग करते हुए, चिकित्सालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया।

बताते चलें कि नगर के नवल कुशवाहा के पुत्र का जीभ कट जाने के पश्चात, उसे नगर के दास हॉस्पिटल लेकर पहुंचे ।जहां पर मौजूद चिकित्सक ने जीभ पर टांके लगा दिए। बावजूद भी रक्त श्राप न रुकने पर, जब उक्त चिकित्सक ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो, परिजन उसे लेकर बरेली के एक चिकित्सालय पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने दास हॉस्पिटल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। इसी मामले में मृतक के परिजन शुक्रवार को चिकित्सक एवं चिकित्सालय पर कार्यवाही की मांग को लेकर, चिकित्सालय परिसर में ही धरना प्रदर्शन आरंभ कर दिया। आरोप है कि इससे पूर्व भी अस्पताल में गलत इलाज के कारण, दो लोगों की मौत हो चुकी है। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर, आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। तब जाकर मृतक के परिजन शांत हुए। धरना प्रदर्शन करने वालों में नवल कुशवाहा, प्रेमवती देवी, गायत्री देवी, परवेज, कन्हैया लाल, पृथ्वी सिंह, राजाराम रामकिशोर, नरेश रस्तोगी, राजेश, दर्शना देवी, ममता, शकुंतला देवी शामिल थे।

शिकायत पत्र मिलेगी तो होगी कार्रवाई :- सीएमओ

सितारगंज। मृतक के परिजनों द्वारा चिकित्सक पर लगाए गए लापरवाही के आरोप के बाबत, मुख्य चिकित्साधिकारी उधम सिंह नगर डॉक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि, उन्हें भी समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत हुआ है। मृतक के परिजन अगर शिकायत पत्र देते हैं तो, जांच के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!
Call Now Button