ऊधम सिंह नगर

जनप्रतिनिधियों की शह पर बाहर के ठेकेदारों की मौज निकायों में स्थानीय ठेकेदारों को नहीं मिल रहा काम

सौरभ गंगवार 

रूद्रपुर। निकायों सहित अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में बाहर के ठेकेदार काम देकर नियमों का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा हैं। नगर निगम सहित जिले के कई निकायों में कूड़ा कलेक्शन का काम बाहर के ठेकेदार को दिया गया है ये ठेकेदार स्थानीय लोगों का हक तो मार रही रहे हैं साथ ही नियमों की भी खुलेआम अनदेखी कर रहे है। ठेकेदारों के अधीन काम कर रहे स्थानीय मजदूरों का जमकर शोषण किया जा रहा है। नियमों की अनदेखी के चलते ही बीते दिनों रूद्रपुर में नगर निगम के सीबीजी प्लांट में करेंट से एक युवक की मौत हो गयी इस मामले में भी कार्रवाई के बजाय लीपापोती का काम किया जा रहा है। 

बता दें सरकार ने एक नियम बनाया था कि विभिन्न प्रयोजनों हेतु जो भूमि खरीदी जायेगी, उसमें समूह ‘ग’ व समूह ‘घ’ श्रेणी में स्थानीय लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार दिया जाएगा साथ ही उच्चतर पदों पर योग्यतानुसार वरीयता दी जाएगी सिडकुल के प्रतिष्ठानों में भी नियम लागू किया गया था लेकिन सिडकुल तो दूर सरकारी संस्थानों में भी इस नियम की अनदेखी की जा रही है। अधिकांश नगर निकायो में कूड़ा कलेक्शन का काम दूसरे प्रदेशों के ठेकेदार कर रहे हैं। रूदपुर नगर निगम में भी पिछले कई वर्षों से कूड़ा कलेक्शन का काम दूसरे प्रदेश के ठेकेदार को दिया जा रहा है। ये ठेकेदार नियमों की खुलेआम अनदेखी कर रहे हैं लेकिन जनप्रनिधि कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जिसका खामियाजा बीते दिनों भूत बगला निवासी एक युवक को जान देकर चुकाना पड़ा है। युवक की मौत के बाद ठेकेदार की मनमानी सामने आने के बावजूद मामले में लीपापोती की जा रही हैं पता चला है कि ठेकेदार द्वारा खुलेआम नियमों की अनदेखी करने के साथ ही श्रमिकों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा था सफाई कर्मियों को न तो मानकों के अनुसार पर्याप्त सुविधाएं दी जा रही थी और न ही उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button