जेसीज में गुरबाणी शबद कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर । जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरु पर्व के पावन अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद- कीर्तन प्रतियोगिता के सातवें संस्करण का आयोजन किया गया इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि हरविंदर सिंह (प्रतिष्ठित व्यवसाई और सामाजिक कार्यकर्ता) विशिष्ट अतिथि निर्मल सिंह,( कानूनी सलाहकार; उत्तर प्रदेश,SGPG अमृतसर)रूस के समर्पित समाजसेवी गणेश लाल रात्रा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों, प्रतिभागियों एवं समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला इस प्रतियोगिता में मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर,जीनियस ग्लोबल स्कूल बाजपुर, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, एमिनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर,भारतीय इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक स्कूल, नानकमत्ता, ब्लूमिंग डेल्स मॉर्डन स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर ,जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर,माउंट लिट्रा जी स्कूल रुद्रपुर, कोलंबस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर,एस. एस.पब्लिक स्कूल गदरपुर,होली चाइल्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक स्कूल नानकपुरी, द ऑक्सफोर्ड एकेडमी रुद्रपुर,श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ,स्टोनरिज इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर, मीरी पीरी खालसा एकेडमी नवाबगंज,5th सेंटेनरी स्कूल लालपुर ,सहित उधम सिंह नगर तथा हल्द्वानी जनपद के विभिन्न विद्यालयों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
भाई रंजीत सिंह, भाई गुरविंदर सिंह (रुद्रपुर) एवं ज्ञानी सुखविंदर सिंह (गुरुद्वारा ,नानकमत्ता साहिब) निर्णायक मंडल के सदस्य थे।
इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में द्वितीय स्थान मॉम्स प्राइड स्कूल रूदपुर, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से संयुक्त रूप से गुरुकुल स्कूल किच्छा तथा होली चाइल्ड स्कूल रुद्रपुर में प्राप्त किया ।
इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ बंदिश/ रीत के लिए एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, श्रेष्ठ राग के लिए कोलंबस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, सर्वोत्तम वादन प्रदर्शन गुरुनानक एकेडमी , नानकमत्ता, श्रेष्ठ हारमोनियम वादक होली चाइल्ड स्कूल रुद्रपुर, सर्वोत्तम पोशाक कीर्तन जत्था के लिए एस .एस .पब्लिक स्कूल गदर पुर ,श्रेष्ठ वाद्य यंत्रों के समन्वय के लिए मीरी पीरी खालसा एकेडमी नवाबगंज ,श्रेष्ठ तबला वादन केलिए गुरु नानक स्कूल ननकपुरी टांडा,सर्वोत्तम उत्साही टीम के लिए स्टोनरिज स्कूल रुद्रपुर को पुरस्कार प्रदान किए गए।
मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर के हेमंत मंडल को श्रेष्ठ वादन के लिए , जे. पी. एस.रुद्रपुर के कुलदीप सिंह को श्रेष्ठ तबला वादन के लिए डी पी एस रुद्रपुर के वैभव पंत और गुरमन को श्रेष्ठ तबला वादन के लिए एवम सक्षम सक्सेना को श्रेष्ठ हरमोनियम वादन के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर श्री गणेश लाल रात्रा ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जहां शबद होते हैं वहां गुरु की सत्ता विद्यमान होती है। जहां गुरुबाणी होती है वहां गुरु स्वयं izdV हो जाते हैं। गुरु नानक देव जी की समस्त शिक्षाओं को आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए।
सुरजीत सिंह ग्रोवर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बदलते परिवेश में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति और संस्कारों से परिचित कराना बहुत जरूरी है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान बनाए रखने की भावना के लिए प्रेरित करते है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थी में सकारात्मक सोच और नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए शबद कीर्तन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रस्तुति देने के बावजूद जेसीज पब्लिक स्कूल ने स्वयं को निर्णायक प्रतियोगिता के अंतर्गत नहीं रखा।
कस्तूरी लाल तागरा ,सरदार हरविंदर सिंह चुग , सरदार अजमेर सिंह, सरदार चरनजीत सिंह चन्ना, सरदार जसविंदर सिंह खरबंदा, सरदार कमलजीत सिंह बाटला, सतपाल सिंह, इंदरजीत सिंह तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के प्रधानाचार्य चेतन चौहान सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम के अंत में निदेशक सुधांशु पंत ने समस्त अतिथियों , प्रतिभागियों ,शिक्षकों एवं आगंतुकों का आभार प्रकट किया।।